टैक्स सेविंग निवेश के लिए पिछले कुछ समय से ELSS फंड का रुझान बढ़ा है, कारण – एफडी, पीपीएफ जैसे अन्य सेविंग स्कीम से अधिक रिटर्न प्रदान करना व सामान्य 3 साल की लॉक इन अवधि, यहाँ कुछ ऐसे ELSS म्यूचुअल फंड स्कीम के बारे में बताया गया है जिनका रिटर्न 5 सालों में औसत सालाना 20 फीसदी तक रहा है.
यानी इस निवेश अवधि में निवेशकों का पैसा दोगुने से भी अधिक हो गया, बता दें की ELSS फंडों में 3 साल की लॉक इन अवधि होती है, इन स्कीमों में आयकर अधिनियम 80C के तहत 1.5 लाख रुपया तक टैक्स छूट मिलता है.
ELSS Fund | 5 साल का औसत रिटर्न | 1 लाख की वैल्यू |
---|---|---|
Quant ELSS Tax Saver Fund | 29.98 | 3.71 लाख रुपये |
Bank of India ELSS Tax Saver | 24.26 | 2.96 लाख रुपये |
SBI Long Term Equity Fund | 20.57 | 2.55 लाख रुपये |
Bandhan ELSS Tax saver Fund | 19.39 | 2.42 लाख रुपये |
Mutual Funds Return : 5 स्कीमों ने कर दिखाया कारनामा, महज इतने साल में हो गए पैसे डबल और ट्रिपल
Quant ELSS Tax Saver Fund नंबर 1 पर –
क्वांट टैक्स सेविंग फंड रिटर्न के मामले में सबसे आगे है इस स्कीम में 5 साल में औसत 29.98 फीसदी का सालाना रिटर्न दिया है. 1 लाख रुपये की वैल्यू को इस स्कीम ने 5 सालों के दौरान 3.71 लाख रुपया बना दिया.
हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.