इक्विटी बाजार ऐसी जगह है जहाँ अपना पैसा कई गुना तक बढ़ाया जा सकता है. कैसा होगा अगर आपके 1 लाख रुपये का निवेश 5 साल में 3 गुना तक बढ़ जाए, जीहां Large & Midcap Funds ने यह कारनामा कर दिखाया है. यह इक्विटी म्यूचुअल फंड की एक कैटेगरी है जिसने 20 से 23 फीसदी का सालाना औसत रिटर्न दिया है, जोकि परंपरागत निवेश जैसे FD व RD की तुलना में कई गुना है.
Large & Midcap Funds
लार्ज कैप या ब्लूचिप शेयरों के विषय में ऐसा की यह बाजार में अधिक स्थिर होते हैं लम्बी अवधि में टिके रहते हैं और अन्य कैटेगरी की तुलना में अधिक सुरक्षित होते हैं. वहीँ मिडकैप स्टॉक के विषय में ऐसा है कि ये बाजार की रैली में हाई रिटर्न दे सकते हैं, वैसे अगर आप चाहे तो लार्ज कैप व मिडकैप स्टॉक में अलग-अलग निवेश कर सकते हैं परन्तु Large & Midcap Funds में निवेश कर आप एक साथ दोनों निवेश का मजा ले सकते हैं. इस तरह पोर्टफोलियो में विविधता बनी रहती है और ये लार्ज और मिड कैप में अलग-अलग निवेश की तुलना में बेहतर हैं.
Quant Large and Mid Cap Fund
इस स्कीम ने 5 साल की अवधि में 27.34 फीसदी का सालाना रिटर्न दिया है, 5 साल का एबसॉल्यूट रिटर्न 235 फीसदी रहा और इस अवधि में एसआईपी एबसॉल्यूट रिटर्न 118 फीसदी रहा, 5 साल में 1 लाख रुपये के निवेश को फंड ने 3.35 लाख रुपया बना दिया.
इस फंड में कम से कम 5000 रुपये से निवेश कर सकते हैं, मिनिमम एसआईपी निवेश की राशि 1000 रुपये है, फंड का एक्सपेंश रेशियों 0.75 फीसदी है. वर्तमान में फंड 1689 करोड़ रुपये का प्रबंधन करती है.
यह पढ़ें : 19 साल में 22 गुना का ताबड़तोड़ रिटर्न, कमाल का म्यूचुअल फंड
HDFC Large and Mid Cap Fund
इस स्कीम ने 5 साल में सालाना आधार पर 23 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीँ 5 साल का एबसॉल्यूट रिटर्न 181 फीसदी रहा है और 5 साल में SIP एबसॉल्यूट रिटर्न 100 फीसदी का रहा है.
इस स्कीम ने 1 लाख रुपये के निवेश को 5 साल में 2.90 लाख रुपया बना दिया, फंड का एक्सपेंस रेशियों 0.83 फीसदी है. स्कीम में मिनिमम 100 रुपये से निवेश कर सकते हैं, मिनिमम एसआईपी राशि भी 100 रुपये है. वर्तमान में फंड 16,033 करोड़ रुपये का प्रबंधन करती है.
ICICI Prudential Large & Mid Cap Fund
5 साल में फंड ने 22.87 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है, 5 साल का एबसॉल्यूट रिटर्न 180 फीसदी और एसआईपी एबसॉल्यूट रिटर्न 98.45 फीसदी रहा है. इस स्कीम में किये गए 1 लाख रुपये का निवेश 5 सालों के दौरान 2.80 फीसदी हो गया.
स्कीम में कम से कम 5000 रुपये से निवेश कर सकते हैं, मिनिमम एसआईपी अमाउंट 100 रुपये है. ICICI Prudential Large & Mid Cap Fund का एक्सपेंस रेसियों 0.83 फीसदी है. वर्तमान में यह स्कीम 10,854 करोड़ रुपये का प्रबंधन करती है.
Axis Growth Opportunities Fund
यह फंड 10,849 करोड़ रुपये का प्रबंधन करती है, फंड का वर्तमान एक्सपेंस रेशियों 0.57 फीसदी है. 5 साल का रिटर्न 22.73 फीसदी रहा और एबसॉल्यूट रिटर्न 182 फीसदी रहा, वहीँ एसआईपी एबसॉल्यूट रिटर्न 83.12 फीसदी रहा, स्कीम में किये गए 1 लाख रुपये का निवेश 5 साल में 2.8 लाख रुपया हो गया.
स्कीम में कम से कम 100 रुपये से निवेश किया जा सकता है, मिनिमम एसआईपी निवेश राशि 100 रुपये है.
Mirae Asset Large & Midcap Fund
फंड ने 5 साल में 22.54 फीसदी का सालाना रिटर्न दिया है, 5 साल का एब्सॉल्यूट रिटर्न 176.45 फीसदी रहा है वहीँ 5 साल का एसआईपी एब्सॉल्यूट रिटर्न 80.28 फीसदी रहा है. इस अवधि में 1 लाख रुपये का निवेश 2.77 लाख रुपया हो गया.
स्कीम में कम से कम 5000 रुपये से निवेश कर सकते हैं, मिनिमम एसआईपी निवेश 500 रुपये है. वर्तमान समय में फंड 33,295 करोड़ रुपये का प्रबंधन करती है, फंड का एक्सपेंश रेशियों 0.62 करोड़ रुपया है.
यह पढ़ें : Mutual Fund : टैक्स सेविंग के साथ 30 से 33 फीसदी का तगड़ा रिटर्न
हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.