म्यूचुअल फंड निवेश : आज के दौर में बढ़ती मंहगाई को देखते हुए निवेश हर व्यक्ति के जीवन का महत्वर्ण पहलू बन गया है। निवेश ही एकमात्र ऐसा तरीका है जो व्यक्ति के भविष्य को सुरक्षा के साथ-साथ स्थिरता प्रदान कर सकता है। ऐसे में बेहद जरुरी है की जितना जल्दी हो सके निवेश की शुरुआत की जाए।
सही रणनीति के साथ शुरु किया गया निवेश आपको भविष्य में वित्तीय समस्याओं से सुरक्षा देता है। बच्चों की शादी करना, उनकी पढ़ाई का खर्चा उठाना, घर बनाना या गाड़ी खरीदना – यह सारी चीजें जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है और इनको पाने का सबसे आसान तरीका है बचत और सही समय पर निवेश की शुरुआत ।
म्यूचुअल फंड निवेश योजना : भविष्य को मिलेगी सुरक्षा के साथ स्थिरता
यदि आप आज से धन का संचय करना शुरु कर देते हैं तो अपने साथ अपनी आने वाली पीढ़ी के भविष्य को भी काफी हद तक वित्तीय रुप से सुरक्षित बना सकते हैं । इस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए, आज के समय में Mutual Fund निवेश का सबसे बेहतर विकल्प है।
अगर आप अपने बच्चे के लिए उसकी 18 साल की उम्र तक 50 लाख रुपए इकट्ठा करना चाहते हैं तो Mutual Fund SIP आपकी मदद कर सकता है।
म्यूचुअल फंड में SIP निवेश का एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा आपको नियमित अंतराल जैसे कि दैनिक, मासिक, तिमाही या छमाही आधार पर एक निश्चित राशि जैसे कि 500, 1000, 2000, 10000 रुपए हर महीने निवेश करना होता है। इस राशि के ऊपर आपको बाजार के उतार-चढ़ाव के साथ अच्छा खासा रिटर्न भी मिलता है।
बताना चाहेंगे कि म्यूचुअल फंड स्टॉक मार्केट से जुड़ा हुआ है लेकिन यहां पर जोखिम स्टॉक मार्केट की तुलना में कम है। जो लोग स्टॉक मार्केट में सीधे तौर पर अपना पैसा लगाने से डरते है उनके लिए म्यूचुअल फंड निवेश का एक अच्छा विकल्प है।
अतः यदि आप लंबे समय में बड़ी मात्रा में पैसा इक्कठा करना चाहते हैं तो Mutual Fund SIP के जरिए आप आसानी से ऐसा कर सकते हैं। बस आपको एक निश्चित राशि और समय का चयन करके निरंतर आधार पर निवेश की शुरुआत करनी है। याद रखें आपको निवेश को बंद नहीं करना हैं।
यह पढ़ें : 10 इक्विटी म्यूचुअल फंड कैटेगरी, जनवरी में हुआ भरपूर निवेश
बच्चों के भविष्य के लिए धन संचय का सुरक्षित निवेश का तरीका
हर माता पिता को अपने बच्चे के भविष्य की चिंता होती है और इसके लिए जरूरी है की आप आज से निवेश की शुरू कर दें। यदि आपने अपने बच्चे के जन्म से ही प्रतिमाह 6,532 रुपए की SIP शुरू कर देते हैं, तो जब आपका बच्चा 18 साल का हो जायेगा तो आपके पास 50 लाख रुपए का फंड तैयार हो जाएगा। यहां आपको सिर्फ 35,89,088 रुपए तो केवल ब्याज के रूप में मिलेंगे।
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हैं तब सबसे अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
हिंदी में Stock market से जुड़ी खबरें. डेली मार्केट अपडेट की जानकारी के लिए मनी इनसाइडर Money Insider पर आते रहें – धन्यवाद