भारतीय शेयर बाजार में आए दिन अलग अलग कंपनियों द्वारा अपने तिमाही नतीजे जारी किए जा रहे हैं। इसी बीच कई सारे शेयरों पर लॉन्ग टर्म के लिए निवेश की सलाह दी है ताकि लंबी अवधि में अच्छा रिटर्न प्राप्त किया जा सके।
इसी बीच ब्रोकरेज हाउस नुवामा (Nuvama) द्वारा अगले 12 महीने की अवधि को देखते हुए 5 क्वालिटी स्टॉक्स सुझाए गए है। इन शेयरों से 27 फीसदी तक का रिटर्न निवेशकों को मिल सकता है। आइए इन स्टॉक्स के बारे में जाने।
Supreme Industries
ब्रोकरेज फर्म Nuvama की तरफ से Supreme Industries के शेयरों को लेकर Buy Rating दी गई है। इस शेयर को 4764 रुपए का टारगेट ब्रोकरेज ने दिया है। अतः इस शेयर से 16 फीसदी तक का रिटर्न निवेशकों को मिल सकता है। वही फिलहाल 25 जनवरी 2024 को कंपनी के शेयर 4009 रुपए के भाव पर ट्रेड हो रहे हैं।
Exide Industries
ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने Exide Industries के शेयरों को भी खरीदने की सलाह दी है और शेयरों के लिए 400 रुपए का टारगेट दिया है। इसके आधार पर 27 फीसदी तक का रिटर्न यह शेयर दे सकता है। जबकि कंपनी के शेयर 308 रुपए के स्तर पर 25 जनवरी 2024 को ट्रेड हो रहे है।
CG Power
ब्रोकरेज फर्म Nuvama की तरफ से CG Power शेयर को भी खरीदने का सुझाव दिया गया है जिसके लिए 520 रुपए का टारगेट शेयर को दिया गया है। टारगेट के अनुसार 15 फीसदी तक का रिटर्न यह शेयर अपने निवेशकों को दे सकता है। फिलहाल 25 जनवरी 2024 को कंपनी के शेयर 449 रुपए पर कारोबार कर रहे है।
Route Mobile
प्रति शेयर 1930 रुपए के टारगेट के लिए ब्रोकरेज Nuvama ने Route Mobile के स्टॉक पर Buy Rating दी है। इसके तहत 23 फीसदी का रिटर्न यह शेयर अपने निवेशकों को दे सकता है। साथ ही कंपनी के शेयर 25 जनवरी 2024 की मार्केट में 1569 रुपए पर ट्रेड हो रहे हैं।
Hero Motocorp
Hero Motocorp के शेयर को लेकर भी ब्रोकरेज द्वारा ने खरीदारी का सुझाव दिया है जिसके लिए टारगेट प्राइस 5000 रुपए का दिया गया है। इसके मुताबिक आपको 14 फीसदी तक का रिटर्न आपको मिल सकता है। फिलहाल यह शेयर 4424 रुपए के भाव पर मार्केट में कारोबार कर रहा है।
यह पढ़ें : 3 साल में 11 गुना बढ़ गया पैसा, अब सरकार से मिला बड़ा ऑर्डर, तगड़ी कमाई का मौका
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हैं तब सबसे अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
हिंदी में Stock market से जुड़ी खबरें. डेली मार्केट अपडेट की जानकारी के लिए मनी इनसाइडर Money Insider पर आते रहें – धन्यवाद
🔥 Whatsapp Group | यहाँ क्लिक करें |
🔥 Telegram Group | यहाँ क्लिक करें |