बाजार में 284 इक्विटी म्यूचुअल फंड योजनाएं हैं जिन्होंने अस्तित्व में आने के बाद से 3 माह पुरे कर लिए हैं, इन योजनाओं में से 98 में नकारात्मक रिटर्न दिया है, एसोसिएशन आफ म्यूचुअल फंड इन इण्डिया के आंकड़ों के अनुसार 6 योजनाएं ऐसी रही है जोकि 4 फीसदी से भी अधिक निगेटिव हो गयी, एनएवी 4 जून के आधार पर है.
Aditya Birla SL Pure Value Fund
यह एक वैल्यू फंड है जो 3 माह की अवधि के दौरान सबसे अधिक 6.34 फीसदी तक नीचे गिर गया.
NJ Flexi Cap Fund
3 माह के दौरान इस स्कीम में 5.13 फीसदी की गिरावट आयी
Samco Flexi Cap Fund
यह फ्लेक्सी कैप योजना भी 3 माह की अवधि में 5.05 फीसदी तक नीचे गिर गया.
NJ ELSS Tax Saver Scheme
यह एक टैक्स सेवर फंड है जिसमे 3 माह के दौरान 4.59 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई.
Taurus ELSS Tax Saver Fund
3 महीने में 4.23 फीसदी का निगेटिव रिटर्न इस स्कीम ने दिया है.
Mahindra Manulife Large & Mid Cap Fund
इस लार्ज एन्ड मिडकैप फंड में 3 माह के दौरान 4.08 फीसदी की गिरावट रही
याद रखें : इक्विटी म्यूचुअल फंड का चयन लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के लिए छोटी अवधि में फंड्स उतार-चढाव दिखा सकते हैं लम्बी अवधि में यह एवरेज हो सकता है और अच्छे रिटर्न की गुंजाइस बढ़ जाती हैं.
हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.