Top 5 Stocks to Buy : क्या आप भी ऐसे स्टॉक्स की खोज कर रहे हो जो आपको लॉन्ग टर्म में जबरदस्त मुनाफा कमाकर दे सके। यदि हां तो आप बिलकुल सही जगह हो। ऐसा इसलिए क्योंकि आज हम आपको ब्रोकरेज द्वारा सुझाए गए 5 क्वालिटी स्टॉक्स के बारे में बताने जा रहे है जिनके द्वारा आप काफी अच्छा रिटर्न कमा सकते हो। आइए इन स्टॉक्स के नाम सहित इनके टारगेट प्राइस के बारे में भी जाने।
PCBL Ltd
लिस्ट में पहला स्टॉक PCBL Ltd ब्रोकरेज फर्म Nuvama द्वारा खरीदारी के लिए चुना गया है। इस शेयर से निवेशक 17 फीसदी तक का रिटर्न प्राप्त कर सकते है और इसी उम्मीद से इस स्टॉक को 323 रुपए का टारगेट प्राइस दिया गया है। तारीख 15 जनवरी 2023 की शाम को इसके शेयर 275 रुपए के भाव पर मार्केट में बंद हुए थे।
यह पढ़ें : Yes Bank वालों सुन लो, 4 साल बाद पहुंचा शेयर 26 रुपये के पार, शेयरों की खरीदारी बढ़ी
Indigo Paints
ब्रोकरेज फर्म Nuvama की ओर से Indigo Paints के शेयरों को भी Buy Rating दी है। प्रति शेयर इस स्टॉक को 1930 रुपए का टारगेट दिया है जबकि 28 फीसदी तक का रिटर्न इस शेयर से मिलने की उम्मीद है। बीते कल 15 जनवरी 2024 को 1508 रुपए के स्तर पर शेयर बंद हुआ था।
Avenue Supermarts
ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने Avenue Supermarts के शेयरों को भी खरीदने की सलाह दी है। इस शेयर का भाव 15 जनवरी 2024 की शाम को मार्केट बंद होने के बाद 3855 रुपए था। वही 4700 रुपए का टारगेट इस शेयर को मिला है जबकि 22 फीसदी तक का रिटर्न यह शेयर दे सकता है।
Tata Consumer
मोतीलाल ओसवाल के द्वारा टाटा ग्रुप के टाटा कंक्यूमर को भी लिस्ट में रखा गया है और 1330 रुपए के टारगेट प्राइस के लिए इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है। तारीख 15 जनवरी 2024 की शाम को शेयर दिन के अंत में 1152 रुपए के भाव पर बंद हुआ था। वही 15 फीसदी तक का रिटर्न इससे मिल सकता है।
Wipro
ब्रोकरेज फर्म Antique की ओर से खरीदारी के लिए Wipro के शेयर को चुना गया है और 550 रुपए का टारगेट इसने शेयर को दिया है। यह शेयर 495 रुपए के भाव पर मार्केट में 15 जनवरी 2024 की शाम को बंद हुआ था। इस शेयर के द्वारा आगे 11 फीसदी तक का रिटर्न निवेशकों को मिल सकता है।
यह पढ़ें : Suzlon को छोड़ो और इसे पकड़ों, भाव सिर्फ 2 रुपये, लगा 20% का अपर सर्किट
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हैं तब सबसे अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
हिंदी में Stock market से जुड़ी खबरें. डेली मार्केट अपडेट की जानकारी के लिए मनी इनसाइडर Money Insider पर आते रहें – धन्यवाद
🔥 Whatsapp Group | यहाँ क्लिक करें |
🔥 Telegram Group | यहाँ क्लिक करें |