27 स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड योजनाओं ने बाजार में आने के बाद से अपना 3 साल पूरा कर लिया है, स्मॉल कैप फंडों के विश्लेष्ण से पाया गया है कि 5 स्मॉल कैप फंडों ने 3 वर्षों के दौरान 30 फीसदी से भी अधिक का एसआईपी रिटर्न दिया है. चलिए इन योजनाओं के बारे में जानते हैं.
क्वांट स्मॉल कैप फंड
यह फंड 3 वर्षों के दौरान एसआईपी रिटर्न के मामले में टॉप परफॉर्मर रहा है, सिप निवेशकों को इस अवधि में 38.67% का रिटर्न मिला, इस दौरान 10,000 रुपये एसआईपी की वैल्यू 6.13 लाख रुपया हो गया.
बंधन स्मॉल कैप फंड
3 साल के दौरान एसआईपी निवेशकों को 32.68% का रिटर्न मिला 10,000 रुपये मासिक एसआईपी की वैल्यू 3 सालों में 5.68 लाख रुपया हो गयी.
फ्रेंकलिन इण्डिया स्मॉलर कंपनी फंड
फ्रेंकलिन इण्डिया स्मॉलर कंपनी ने 3 साल के दौरान एसआईपी निवेशकों को 32.62% का रिटर्न दिया, इस अवधि में 10 हजार रुपये की मासिक एसआईपी की वैल्यू 5.68 लाख रुपया हो गयी.
निप्पॉन इण्डिया स्मॉल कैप फंड
संपत्ति प्रबंधन के आधार पर निप्पॉन इण्डिया स्मॉल कैप फंड स्मॉल कैप कैटेगरी की सबसे बड़ी योजना है, इस स्कीम ने 3 साल के दौरान एसआईपी निवेशकों को 32.52% रिटर्न दिया, इस दौरान मासिक 10,000 रुपये की एसआईपी में, कुल 5.67 लाख रुपया वापस किया है.
आईटीआई स्मॉल कैप फंड
इस स्मॉल कैप फंड ने बीते 3 वर्षों के दौरान एसआईपी निवेशकों को 30.77% का रिटर्न दिया, तीन साल पहले फंड में शुरु की गयी 10,000 रुपये की मासिक एसआईपी से अब 5.54 लाख रुपया जमा हो गया.
- 14 इक्विटी म्यूचुअल फंड योजना, मिला 98% तक का तगड़ा रिटर्न
- SIP के लिए ब्रोकरेज की पहली पसंद टॉप 5 वैल्यू फंड
निवेश से पहले ध्यान दें
स्मॉल कैप फंड में निवेश अधिक जोखिम भरा होता है, हालाँकि लम्बे वक्त के निवेश में यह कैटेगरी अन्य म्यूचुअल फंड कैटेगरी की तुलना में अधिक रिटर्न दे सकता है, ऐसे निवेशक जो बहुत अधिक जोखिम ले सकते हैं और 7 से 10 साल के लिए निवेश में बने रह सकते हैं स्मॉल कैप योजना में निवेश करें.
हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.