लार्ज कैप फंड मजबूत ट्रैक रिकार्ड, बढ़िया वित्तीय मजबूती वाली कंपनियों में निवेश करता है, ये मध्यम व छोटी आकार की कंपनियों की तुलना में अधिक Strong होते हैं. अधिक मंदी सह सकते हैं व बाजार की विषम परिस्थिति में टीके रहते हैं.
अक्सर निवेशक पोर्टफोलियो में जोखिम कम करने व बेहतर रिटर्न के लिए लार्ज एन्ड मिड कैप फंड का चुनाव करते हैं. इस आर्टिकल के माध्यम से लार्ज एन्ड मिड कैप फंड की विशेषताओं के बारे में बताया गया है.
लार्ज एन्ड मिड कैप फंड
जैसा की हमने बताया लार्ज कैप बड़ी स्थापित कम्पनियाँ है जो बाजार उतार-चढाव में अधिक स्थिर रहती है फंड के कुल संपत्ति का कम से कम 35 फीसदी हिस्सा निवेश करना होता है, वहीं मिड कैप कम्पनियाँ लार्ज से छोटी होती हैं, ये थोड़े रिस्की और अच्छे रिटर्न वाले होते हैं लार्ज जहां पोर्टफोलियो में संतुलन बनाता है मिड अच्छे रिटर्न उत्पन्न करता है. बढ़िया रिटर्न और कम जोखिम के लिए लार्ज एन्ड मिडकैप फंड में निवेश अवश्य करें. मिड कैप में संपत्ति का कम से कम 35 फीसदी हिस्सा निवेश करना अनिवार्य है.
निवेश के लिए Top लार्ज एन्ड मिड कैप फंड
यहाँ 5 लार्ज एन्ड मिड कैप फंड्स 10 पिछला रिटर्न आंकड़ा दिया गया है, इन आंकड़ों पर नजर डालें –
लार्ज एन्ड मिड कैप फंड | 10 साल रिटर्न | एसआईपी | कुल निवेश | एस्टीमेट रिटर्न |
---|---|---|---|---|
क्वांट लार्ज एन्ड मिड कैप फंड | 22.28% | 10,000 | 12,00,000 | 32,40,138 |
मिराए एसेट लार्ज एन्ड मिड कैप फंड | 21.93% | 10,000 | 12,00,000 | 31,38,534 |
केनरा रोबेको इमर्जिंग इक्विटी फंड | 20.27% | 10,000 | 12,00,000 | 28,73,146 |
इन्वेस्को इण्डिया लार्ज एन्ड मैक अप फंड | 18.09% | 10,000 | 12,00,000 | 21,81,891 |
एडलवाइस लार्ज एन्ड मिड कैप फंड | 16.81% | 10,000 | 12,00,000 | 19,18,852 |
लार्ज एन्ड मिड कैप फंड में निवेश करें
स्थिरता : ये फंड्स बड़े स्थापित कंपनियों के स्टॉक में निवेश करते हैं जो स्मॉल कैप की तुलना में आसानी से नहीं टूटते
मिड कैप की असीमित क्षमता : मिड कैप के पास लार्ज कैप बनने की क्षमता होती है, इस दौरान स्टॉक अच्छे रिटर्न जनरेट करते हैं.
पोर्टफोलियो विविधता : लार्ज कैप और मिड कैप फंड बड़ी और मध्यम कंपनियों में निवेश करती है जिससे जोखिम और रिटर्न संतुलन बना रहता है, लार्ज कम रिटर्न परन्तु बाजार गिरावट में सुरक्षा का काम करता है, और मिड कैप अच्छे रिटर्न की सम्भावना बढ़ाता है.
मध्यम जोखिम वाले के लिए बेस्ट निवेश : अगर आप अपने निवेश पर अधिक जोखिम नहीं लेना चाहते तो लार्ज एन्ड मिड कैप फंड में निवेश अच्छा विकल्प है.
मध्यम समय के लिए अच्छा : अगर आप 3 से 5 सालों के लिए निवेश करना चाहते हैं तो यह फंड अच्छा परफॉर्म करता है.
हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.
I require advice for mutual fund
ok