SIP के जुड़े 4 नियम होंगें लागु, जानिए एसआईपी पे कितना होगा असर

You are currently viewing SIP के जुड़े 4 नियम होंगें लागु, जानिए एसआईपी पे कितना होगा असर

वित्त वर्ष 2024 बस शुरु ही होने वाला है, कई मामलों में यह Fiscal year खास होगा, म्यूचुअल फंड निवेशों के लिए कई बड़े खबरे हैं, दरअसल म्यूचुअल फंड एसआईपी (SIP) से जुड़े 4 नियम लागू होंगें, चलिए इसके बारे में जानते हैं.

NAV (Net Asset Value) की गणना की नयी विधि –

नई फंड वैल्यूएशन विधि लागू होगी जिसे फेयर वैल्यू मार्किंग कहा जाता है इसके तहत शेयरों या अन्य परी सम्पत्तियों का सटीक मूल्यांकन हो पायेगा.

लिक्विडी जोखिम की जानकारी

निवेशकों की लिक्विडिटी की बेहतर जानकारी होगी, दरअसल म्यूचुअल फंडों को यह बताना होगा कि फंड से पैसे निकालना कितना आसान है, अगर परिसम्पत्तियों को नकदी में बदलना चाहते हैं तो यह कितना आसान है. पैसे निकालने पर कितने दीन में यह निवेशकों को प्राप्त हो जायेगा आदि.

फंड उतार-चढाव का खुलासा

म्यूचुअल फंड निवेशकों को वोलेटिलिटी के बारे में सटीक जानकारी देंगें, जैसे फंड में कितना उतार-चढाव आ सकता है, ताकि निवेशकों को यह पता रहे की वे अपने निवेश में कितना जोखिम ले रहे हैं. अगर बाजार गिरावट से फंड का मूल्य गिरता है तो वे अपना कितना पैसा खो सकते हैं.

पोर्टफोलियो होल्डिंग का खुलासा

म्यूचुअल फंडों को इस बारे में सटीक जानकारी देनी होगी की वे किन-किन कंपनियों के शेयर में निवेश कर रहे हैं और कितना निवेश कर रहे हैं.

नए नियमों का एसआईपी पर प्रभाव

दरअसल यह अभी स्पस्ट नहीं हुआ है की यह नियम SIP करने वालों की कैसे प्रभावित करेगी, हालाँकि कुछ लोगों का मानना है कि यह नियम एसआईपी करने वालों का जोखिम बढ़ा देगी, जबकि कुछ का मानना है कि यह एसआईपी करने वालों के लिए एक बेहतर कदम होगा.

सलाह

निवेशकों को इन नए नियमों को अच्छे से समझने की आवश्यकता है. ताकि वे अपने लिए बेहतर निर्णय ले सके, यदि किसी प्रकार की उलझन है तो वित्तीय सलाहकार से परामर्श जरुर लें.

जानकारी सोर्स –

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें

Joinशेयर बाजारम्यूचुअल फंड
व्हाट्सअप ग्रुप Join Join
टेलीग्राम ग्रुप Join Join

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.

Leave a Reply