नौकरी लगने के साथ ही रिटायरमेंट की प्लानिंग कर लेनी चाहिए, क्योंकि बढ़ते महगाई के दौर में बुढ़ापा अधिक खर्चीला होगा, बुढ़ापे में आर्थिक परेशानियों का सामना ना करना पड़े इसके लिए अपनी आमदनी का कुछ हिस्सा बचाये और किसी ऐसी जगह निवेश करें जो रिटायरमेंट के समय आपको करोड़ों दिला सके.
इस तरह करें प्लानिंग
एक आम आदमी 60 की उम्र में रिटायर हो जाता है, ऐसे में आप अपनी उम्र के अनुसार कितने समय के लिए निवेश करना है इसका अंदाजा लगा सकते हैं. मान लेते हैं की आपकी उम्र 30 वर्ष है तो आपको अगले 30 साल तक निवेश करना होगा, अगर 25 वर्ष उम्र है तो 35 वर्ष निवेश करना होगा, वहीं अगर 35 वर्ष है तो 25 वर्ष निवेश करना होगा.
35 वर्ष नौकरी बची है तब
अगर आपकी उम्र 25 वर्ष है और रिटायरमेंट को 35 साल बचे हैं तो आपके अच्छा खासा लम्बा समय है निवेश के लिए, महज 2,000 रुपये की एसआईपी से आप इस समयावधि में 1 करोड़ रुपये से ज्यादा जुटा लेंगें, प्रति माह 2,000 की SIP 35 सालों के लिए हो तो 12 फीसदी सालाना रिटर्न प्राप्त करना कोई बड़ी बात नहीं है. यह लक्ष्य लार्ज कैप फंड के साथ भी आसानी से पूरा हो सकता है. इस तरह आप मात्र 8,40,000 रुपये के निवेश पर 1,21,50,538 रुपया ब्याज प्राप्त कर लेंगें और मैच्योरिटी पर आपके पास 1,29,90,538 रुपया होगा.
30 वर्ष नौकरी बची हो तब
इस स्थिति में आपको हर महीने 3,000 रुपये की एसआईपी करनी होगी, 30 वर्ष बाद यानी 60 की उम्र में आपका कुल निवेश 10,80,000 रुपया होगा, जिसपर 12 फीसदी रिटर्न दर के हिसाब से 95,09,741 रुपया ब्याज मिलेगा, आपकी कुल मैच्योरिटी राशि 1,05,89,741 रुपया होगा.
25 वर्ष नौकरी बची हो तब
वहीं अगर आपकी उम्र 35 वर्ष हो चुकी है और आपके नौकरी को 25 वर्ष बची है तो हर महीने 6,000 रुपये की एसआईपी करें, सालाना 12% रिटर्न दर के हिसाब से 18 लाख रुपये के जमा पर 95,85,811 रुपया ब्याज प्राप्त कर लेंगें, इस तरह 60 की उम्र में आपके पास 1,35,85,811 रुपये का फंड होगा.
निवेश के लिए SIP मोड़ चुने
म्यूचुअल फंड मार्केट लिंक्ड होने के कारण जोखिम युक्त है, परन्तु लम्बे समय तक निवेश करने रिस्क मैनेज किया जा सकता है साथ ही इक्विटी में निवेश कर अच्छा-खासा रिटर्न भी बनाया जा सकता है. म्यूचुअल फंड का सामान्य रिटर्न 12 फीसदी आँका जाता है. परन्तु बाजार से जुड़े होने के कारण रिटर्न ऊपर नीचे होता रहता है. अगर लम्बी अवधि में इक्विटी फंड्स के रिटर्न देखें को 18 से 20 फीसदी तक का रिटर्न मिला हुआ है.
यह पढ़ें : MF Return : फोकस्ड म्यूचुअल फंड, 5 साल की अवधि में काफी बढ़िया रिटर्न
हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.