एसोसिएशन आफ म्यूचुअल फंड इन इण्डिया AMFI के डाटा के अनुसार बाजार में उपस्थित 14 इक्विटी म्यूचुअल फंड योजनाओं ने अपना 1 साल पूरा कर लिया है, जिनमे से 14 इक्विटी म्यूचुअल फंड योजनाओं ने 1 साल के दौरान 70 फीसदी से भी अधिक का रिटर्न दिया है, चलिए इन स्कीमों के बारे में जानते हैं.
Mirae Asset NYSE FANG+ETF FoF Fund
यह फंड लिस्ट में पहले नंबर पर है, यह एक अंतर्राष्ट्रीय फंड है जिसने एक साल के दौरान 98.24 फीसदी का रिटर्न दिया है, योजना का कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट 1441.39 करोड़ रुपया है.
4 PSU Fund
इस लिस्ट में 4 पीएसयू फंड शामिल है, जिसमे आदित्य बिरला एसएल पीएसयू फंड ने 1 साल में 93.53% रिटर्न दिया, एसबीआई पीएसयू फंड ने 93.25% रिटर्न दिया, इन्वेस्को इण्डिया पीएसयू इक्विटी फंड ने 84.66% और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल पीएसयू इक्विटी फंड ने 81.46% का रिटर्न दिया.
4 Infrastructure Fund
इस लिस्ट में 4 इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड शामिल है, जिसमे एचडीएफसी इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड ने 1 साल की अवधि में 82.63% का रिटर्न दिया है, क्वांट इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड ने 80.52% का रिटर्न, बंधन इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड ने 79.27% का और निप्पॉन इण्डिया पॉवर एन्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड ने 79.75% का तगड़ा रिटर्न दिया है.
Quant Value Fund
क्वांट वैल्यू फंड के रेगुलर प्लान ने 1 साल के दौरान 78.54% का रिटर्न दिया है, इस स्कीम को नवम्बर 2021 में लांच किया गया था, फंड का कुल संपत्ति प्रबंधन साइज 1,282.89 करोड़ रुपया है.
2 other infrastructure funds
2 अन्य इंस्फ्रास्ट्रक्चर फंड – फ्रेंकलिन बिल्ड इण्डिया फंड ने 72.29% का रिटर्न दिया, इन्वेस्को इण्डिया इंस्फ्रास्ट्रक्चर फंड ने 1 साल के दौरान 71.42% का रिटर्न दिया.
Franklin India Opportunities Fund
फ्रेंकलिन इण्डिया ऑपर्चुनिटी फंड ने 1 साल के दौरान 72.36% का रिटर्न दिया है, इस स्कीम को फरवरी 2000 में लॉन्च किया गया था, स्कीम का कुल एसेट अंडर मैनेजमनेट 2950.34 करोड़ रुपया है.
DSP India T.I.G.E.R Fund
DSP India T.I.G.E.R Fund ने एक साल के दौरान 72.88% का रिटर्न दिया है, इस स्कीम का कुल AUM 3,363.57 करोड़ रुपया है.
ऊपर बताये गए योजनाओं का रिटर्न 23 अप्रैल NAV के आधार पर निकाला गया है. एसआईपी के बजाय एकमुश्त निवेशकों को एक साल के दौरान रिटर्न का लाभ मिला होगा, एसआईपी में केवल आपका एक क़िस्त ही 1 साल पूरा कर पाता है बांकी के निवेश अलग-अलग माह में होते हैं इसलिए सालाना रिटर्न के मामले में एकमुश्त निवेश कारगर है.
हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.