Power of SIP : महज 2,800 रुपये की एसआईपी से जमा हुए 1 करोड़, टैक्स छूट का भी मिला लाभ

You are currently viewing Power of SIP : महज 2,800 रुपये की एसआईपी से जमा हुए 1 करोड़, टैक्स छूट का भी मिला लाभ

बहुत से लोगों के लिए यकीन करना मुश्किल है क्या महज 2,800 रुपये मासिक एसआईपी से भी करोड़पति बना जा सकता है? परन्तु यह सत्य है, क्वांट टैक्स सेविंग फंड का पिछला रिटर्न साफ़ तौर पर दिखाता है की छोटी रकम की एसआईपी भी लम्बे वक्त में करोड़ों रुपये तैयार कर सकती है.

क्वांट टेक्स सेवर फंड (Quant ELSS Tax Saver Fund) 24 साल पुरानी म्यूचुअल फंड योजना है जिसने अपने स्थापना के बाद से निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है, योजना लांच तिथि से शुरु की गयी 2,800 रुपये की एसआईपी 24 सालों में 1 करोड़ रुपये से भी अधिक वैल्यू की हो गयी. इस योजना की एक खासियत यह है कि ये टेक्स सेविंग फंड है, जोकि बेहतर रिटर्न के साथ टैक्स की भी बचत करता है.

2800 रुपये की मासिक एसआईपी से 1 करोड़

  • योजना में की गयी मासिक एसआईपी : 2800 रुपये
  • निवेश समय अवधि : 24 साल
  • कुल निवेश : 8,06,400 रुपये
  • निवेशक की कुल वर्तमान वैल्यू : 1,00,29,163 रुपये
  • बीते 24 सालों के दौरान एसआईपी का एनुवलाइज्ड रिटर्न : 17.62 फीसदी
  • योजना का कुल संपत्ति प्रबंधन साइज : 10,528 करोड़ रुपये

ELSS टैक्स सेवर फंड : अलग-अलग समय अवधि पर एसआईपी रिटर्न

20 साल में एन्युलाइज्ड रिटर्न17.35 फीसदी
15 साल में एन्युलाइज्ड रिटर्न21.26 फीसदी
10 साल में एन्युलाइज्ड रिटर्न25.88 फीसदी
5 साल में एन्युलाइज्ड रिटर्न35.64 फीसदी

टैक्स संबंधित जानकारी

जैसा की हमने बताया फंड की खासियत यह है कि टैक्स सेविंग योजना होने की वजह से इसमें सालाना 1.5 लाख रुपये तक के निवेश पर आयकर अधिनियम 80C के तहत टैक्स छूट का लाभ मिलता है, इसके अलावा योजना में किये गए निवेश को 3 साल तक होल्ड करके रखने पर, 1 वित्त वर्ष में हुए 1.25 लाख रुपये तक के मुनाफे पर कोई भी टैक्स नहीं देना होता.

वहीं अगर 1 साल का मुनाफा 1.25 लाख रुपये से अधिक है तो नए टैक्स नियमों के अनुसार 12.5 फीसदी की दर से लॉन्ग टर्म कैपिटल गेंस टैक्स देना होगा, हालाँकि उच्चे टैक्स स्लेब में आने वाले निवेशकों के लिए यह फायदे का सौदा है.

अगर निवेशक फंड में किये गए निवेश को 3 साल से कम समय के लिए होल्ड करके रखता है तो शॉट टर्म कैपिटल गेंस टैक्स 20 फीसदी देना होगा.

निवेशक याद रखें

क्वांट ईएलएलएस टैक्स सेवर फंड एक इक्विटी स्कीम है, जिसके जरिये कम से कम 80 फीसदी निवेश इक्विटी में किया जाता है, अतः निवेश जोखिमभरा हो सकता है, निवेश से पहले अपना रिस्क प्रोफ़ाइल अवश्य जांचें, इक्विटी फंड में निवेश के लिए लम्बे निवेश समय अवधि का होना आवश्यक है, इसके अलावा फंड का वर्तमान रिटर्न इस बात की गारंटी नहीं देता की फंड आगे भी ऐसा ही परफॉर्म करेगा.

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें

Joinशेयर बाजारम्यूचुअल फंड
व्हाट्सअप ग्रुप Join Join
टेलीग्राम ग्रुप Join Join

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.

Leave a Reply