Mutual Fund NFO : म्यूचुअल फंड हॉउस मोतीलाल ओसवाल ने इक्विटी कैटेगरी में अपने नए थीमैटिक फंड मोतीलाल ओसवाल मैनुफेक्चरिंग फंड (Motilal Oswal Manufacturing Fund) को लांच किया है. यह NFO 19 जुलाई 2024 से शुरु होकर 2 अगस्त 2024 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा.
यह एक ओपन इंडेड म्यूचुअल फंड योजना है जोकि Manufacturing एक्टिविटी से जुडी कंपनियों के इक्विटी व इक्विटी संबंधित उपकरणों में निवेश कर लम्बी अवधि में कैपिटल ग्रोथ करना चाहती है.
500 रुपये से निवेश की शुरुवात
मोतीलाल ओसवाल मैनुफेक्चरिंग फंड में कम से कम 500 रुपये से निवेश की शुरुवात कर सकते हैं, बेंचमार्क की बात करें तो Nifty India Manufacturing Total Return Index होगा, यह योजना Manufacturing पोर्टफोलियो में करीब 35 स्टॉक्स तक निवेश पर ध्यान देगा.
कीन्हे करना चाहिए निवेश
म्यूचुअल फंड हॉउस का कहना है की ऐसे निवेशक जो लम्बी निवेश अवधि में वेल्थ क्रिएट करना चाहते हैं व मैन्यूफैक्चरिंग थीम में निवेश को लेकर उत्सुक हैं इस योजना में निवेश कर सकते हैं, इस योजना को फंड मैनेजर निकेत शाह और अजय खण्डेलवाल संयुक्त रुप से मैनेज करेंगें, इस योजना का उद्देश्य हर एक मैन्यूफैक्चरिंग स्टॉक में 80% से 100% तक के इक्स्पोजर के साथ संतुलित पोर्टफोलियो बनाये रखना है.
हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.