Yes Bank Share Price : दिसंबर तिमाही में Yes Bank के नतीजे शानदार हो इस उम्मीद के चलते आज यस बैंक के शेयरों में जमकर खरीदारी देखने को मिल रही है। वैसे तो पिछले 2 कारोबारी दिन में शेयरों में 3 फीसदी तक की गिरावट आई थी लेकिन आज 6 फ़ीसदी तक का उछाल देखने को मिला है।
इंट्रा डे के दौरान कंपनी के शेयर करीबन 6.12 फीसदी तेजी के चलते 26.25 तक चले गए। करीबन 4 साल बाद शेयर इस स्तर पर आया है। दरअसल ब्रोकरेज Emkay द्वारा अपने मजबूत तिमाही सामने रखे है जिस वजह से शेयरों में तेजी आई है। फिलहाल दोपहर के 1:48 बजे तक कंपनी के शेयर 3 फीसदी उछाल के साथ 25.50 रुपए पर ट्रेड हो रहा है।
यह पढ़ें : Suzlon को छोड़ो और इसे पकड़ों, भाव सिर्फ 2 रुपये, लगा 20% का अपर सर्किट
शेयर को लेकर ब्रोकरेज का अनुमान
ब्रोकरेज के अनुमान के अनुसार Yes Bank का शुद्ध मुनाफा 705.6 फीसदी उछाल के साथ सालाना आधार पर और 62.6 फीसदी उछाल के साथ तिमाही आधार पर 415.1 करोड़ रुपए तक जा सकता है। जबकि सालाना आधार पर 4.5 फीसदी उछाल के चलते और 5.3 फीसदी तेजी के साथ तिमाही आधार पर नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 2059 करोड़ रुपए तक जाने की उम्मीद है।
इसके अलावा उम्मीद है कि 6.6 फीसदी उछाल के साथ सालाना आधार पर और 2.7 फीसदी उछाल के साथ तिमाही आधार पर प्री प्रोविजन ऑपरेटिंग प्रॉफिट 853.4 करोड़ रुपए तक जायेगा। वैसे यह भी बताना चाहेंगे कि बैंक की तरफ से तारीख 4 जनवरी 2024 को एक्सचेंज फाइलिंग के दौरान यह जानकारी दी गई थी की बैंक के द्वारा 27 जनवरी 2024 को अपने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए जायेंगे।
शेयरों का हाल
बीते वर्ष तारीख 23 अक्टूबर 2023 को Yes Bank के शेयर 14.10 रुपए के भाव पर ट्रेड हो रहे थे। यह भाव इस शेयर का निचला स्तर है और आज 16 जनवरी 2024 को शेयर 25.55 रुपए के स्तर पर आ गया है। वही पिछले 3 महीने इसके शेयरों ने अपने निवेशकों को 86 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न दिया है।
यह पढ़ें : मुनाफे में हुई 189 फीसदी की वृद्धि, अब कंपनी देने जा रही है Bonus Share
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हैं तब सबसे अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
हिंदी में Stock market से जुड़ी खबरें. डेली मार्केट अपडेट की जानकारी के लिए मनी इनसाइडर Money Insider पर आते रहें – धन्यवाद
🔥 Whatsapp Group | यहाँ क्लिक करें |
🔥 Telegram Group | यहाँ क्लिक करें |