म्यूचुअल फंड डाटा के विश्लेषण से पता चलता है की साल 2024 पहली छमाही के दौरान बाजार में 237 इंडेक्स और ईटीएफ फंड मौजूद रहे, जिसमे से टॉप 10 इंडेक्स और ईटीएफ फंड ने इस साल पहली छमाही के दौरान 36 फीसदी तक का रिटर्न दिया.
3 ऑटो सेक्टर आधारित फंड
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल निफ्टी ऑटो ईटीएफ – इस योजना ने साल 2024 की पहली छमाही में 35.71 फीसदी का रिटर्न दिया
निप्पॉन इंडिया निफ्टी ऑटो ईटीएफ – इस योजना ने साल 2024 की पहली छमाही में 35.68 फीसदी का रिटर्न दिया.
आईसीआईसीआई प्रू निफ्टी ऑटो इंडेक्स फंड – साल 2024 में 6 महीनों के दौरान इस योजना ने 34.89 फीसदी का रिटर्न दिया
इंडेक्स/ETFs
मिराए एसेट निफ़्टी इण्डिया मैन्युफैक्चरिंग फंड ने साल 2024 की पहली तिमाही में 32.46 फीसदी का रिटर्न दिया.
कोटक निफ्टी अल्फा 50 ईटीएफ ने पहले छमाही के दौरान 32.10 फीसदी का रिटर्न दिया.
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल निफ्टी पीएसयू बैंक ईटीएफ फंड ने इस साल छमाही के दौरान 28.64 फीसदी का रिटर्न दिया है.
डीएसपी निफ्टी पीएसयू बैंक ईटीएफ ने 2024 छमाही के दौरान 28.62 फीसदी का रिटर्न दिया है.
यूटीआई बीएसई सेंसेक्स नेक्स्ट 50 ईटीएफ और एसबीआई बीएसई सेंसेक्स नेक्स्ट 50 ईटीएफ ने साल 2024 के पहले छमाही के दौरान क्रमश: 26.16 फीसदी का और 26.14 फीसदी का रिटर्न दिया है.
कोटक बीएसई सेंसेक्स ईटीएफ फंड ने 6 माह के दौरान 10.01 फीसदी का रिटर्न दिया है.
आईसीआईसीआई प्रू निफ्टी बैंक इंडेक्स फंड ने इस साल के प्रथम छमाही के दौरान 8.92 फीसदी का रिटर्न दिया है.
नवी निफ्टी बैंक इंडेक्स फंड और मोतीलाल ओसवाल निफ्टी बैंक इंडेक्स फंड ने सामान अवधि में क्रमश: 8.67 फीसदी और 8.60 फीसदी का रिटर्न दिया है.
एचडीएफसी निफ्टी प्राइवेट बैंक ईटीएफ ने पहले छमाही के दौरान 5.27 फीसदी का रिटर्न दिया है.
इसी अवधि में आईसीआईसीआई प्रू निफ्टी एफएमसीजी ईटीएफ 0.37 फीसदी का सबसे कम रिटर्न दिया है.
यह लिस्ट 1 जनवरी 2024 से लेकर 30 जून 2024 तक के रिटर्न आंकड़ों के आधार पर बनाया गया है, लिस्ट में अंतरराष्ट्रीय फंड, सिल्वर और गोल्ड ईटीएफ को छोड़कर सभी इंडेक्स फंड को शामिल किया गया है.
हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.