शुक्रवार 12 जनवरी 2024 की शाम को शेयर बाजार जबरदस्त उछाल के साथ बंद हुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ़्टी इंडेक्स 247 अंक की तेजी के चलते 21894 के लेवल पर और बीएसई एक्सचेंज 847 अंक की तेजी के कारण 72568 के स्तर पर बंद हुआ था। इसके साथ आईटी कंपनियों के शेयरों में भी जमकर खरीदारी देखने को मिली थी।
वही अपोलो हॉस्पिटल, सिप्ला, बजाज फिनसर्व और अल्ट्राटेक सीमेंट आदि के शेयरों में कुछ खास तेजी देखने को नहीं मिली। इसके अतिरिक्त तिमाही नतीजे की बात करें तो एचडीएफसी लाइफ की तरफ अपने तीसरी तिमाही के नतीजे कर दिए गए है। कंपनी को इस तिमाही मुनाफे में वृद्धि हुई है। मुनाफा इस दौरान 16 फीसदी वृद्धि के साथ 376 करोड़ रुपए रहा है।
वैसे सोमवार को आप भी मार्केट खुलने के साथ Penny Stocks में निवेश के जरिए कमाई करना चाहते हो तो यहां नीचे आपको दमदार 9 पेनी स्टॉक्स के बारे में बताया गया है जो कि शुक्रवार की शाम को जबरदस्त तेजी के साथ मार्केट में बंद हुए थे।
यह पढ़ें : 3 साल में 1023 फीसदी रिटर्न देने वाली कंपनी अब कर सकती है बड़ा ऐलान
- Zodiac Ventures Ltd के शेयर 16.33 फीसदी तेजी के साथ 23.94 के भाव पर बंद हुए थे
- Sailani Tours N Travel Ltd के शेयरों में 20% का उछाल आया है और शेयर 38.46 के स्तर बंद हुआ था
- Century Extrusions Ltd के शेयरों में 10 फ़ीसदी की तेजी दर्ज की गई है और शेयर 10 फीसदी उछाल के साथ बंद हुआ
- Pondy Oxides and Chemicals Ltd के शेयर भी 10 फीसदी तेजी के साथ मार्केट में बंद हुआ था
- UCAL Ltd के शेयर 7 फ़ीसदी से अधिक तेजी के चलते 161.10 के लेवल पर आ गया है
- Pasupati Spinning And Weaving Mills Ltd के शेयर 5 फीसदी की तेजी के साथ 34.45 के लेवल को टच करने में कामयाब रहे
- Scooters India Ltd अब 5 फीसदी उछाल के साथ 82.80 पर आ गए है
- Shricon Industries Ltd के शेयरों में भी दिन के अंत में 5 फीसदी की तेजी दर्ज की गई
- Steel Strips Infrastructures Ltd के शेयर भी 5% ऊपर चले गए है
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हैं तब सबसे अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
हिंदी में Stock market से जुड़ी खबरें. डेली मार्केट अपडेट की जानकारी के लिए मनी इनसाइडर Money Insider पर आते रहें – धन्यवाद
🔥 Whatsapp Group | यहाँ क्लिक करें |
🔥 Telegram Group | यहाँ क्लिक करें |