Top 5 Small Cap Funds : 5000 की एसआईपी से 5 सालों में इतना बना

You are currently viewing Top 5 Small Cap Funds : 5000 की एसआईपी से 5 सालों में इतना बना

स्मॉल कैप फंड इक्विटी म्यूचुअल फंड है जोकि स्मॉल कैप कंपनियों (बाजार पूंजीकरण के हिसाब से 5000 करोड़ रुपये से नीचे मार्केट कैप वाली कम्पनियाँ) में निवेश करती है, लार्ज कैप फंड द्वारा बाजार की शीर्ष 100 कंपनियों के स्टॉक में निवेश किया जाता है, मिड कैप फंड द्वारा 150 कंपनियों के शेयर्स में निवेश करते हैं और स्मॉल कैप बांकी 251 कंपनियों के शेयर्स में निवेश करता है.

स्मॉल कैप कम्पनियॉं नयी है और तेजी से बाजार में उभर रही है, ये उच्च रिटर्न और उच्च जोखिम वाले होते हैं, स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड में उन निवेशकों को निवेश करना चाहिए जो उच्च जोखिम क्षमता वाले होते हैं.

यहाँ 5 साल की अवधि में 5000 रुपये की एसआईपी से उच्च रिटर्न वाले टॉप 5 स्मॉल कैप योजनाओं के बारे में बताया गया है –

Quant Smallcap Fund – Direct Plan – Growth

क्वांट स्मॉल कैप फंड को क्रिसिल द्वारा 5 स्टार की रेटिंग प्राप्त है, 5 साल की अवधि में इस योजना ने 51.65 फीसदी का सालाना एसआईपी रिटर्न दिया है, फंड का AUM 20,164.09 करोड़ रुपया है, इस योजना में कम से कम 5000 रुपये से एकमुश्त निवेश कर सकते हैं, मिनिमम एसआईपी राशि 1,000 रुपया है.

इस योजना के पोर्टफोलियो में 92 स्टॉक शामिल हैं, जिसमे से रिलायंस इंडस्ट्री, जियो फाइनांस, आईआरबी इंफ्रा, बीकाजी फूड्स आदि प्रमुख है, 5,000 रुपये की मंथली एसआईपी से 5 सालों में 3 लाख रुपये का निवेश हुआ, जिसकी टोटल वैल्यू बढ़कर 13 लाख रुपये हो गयी.

Bank of India Smallcap Fund- Direct Plan – Growth

बैंक आफ इण्डिया स्मॉल कैप फंड ने 5 साल के दौरान 36.92 फीसदी का सालाना एसआईपी रिटर्न दिया है, वर्तमान में यह योजना 1,079.65 करोड़ रुपये का प्रबंधन करती है, योजना में न्यूनतम एकमुश्त निवेश की राशि 5,000 रुपया है और न्यूनतम एसआईपी राशि 1,000 रुपया.

विजया डायग्रोस्टिक, केस्ट्रोल इण्डिया, एवेन्यू सूपरमार्केट, रेडिका खेतान, एजिस लॉजिस्टिक समेत 67 स्टॉक्स योजना के पोर्टफोलियो में शामिल है, 5000 रुपये की मासिक एसआईपी को 5 सालों में इस योजना ने 8.36 लाख रुपया बना दिया, इस दौरान कुल निवेश 3 लाख रुपया रहा.

Canara Robeco Smallcap Fund – Direct Plan – Growth

केनरा रोबेको स्मॉल कैप फंड को क्रिसिल द्वारा 3 स्टार की रेटिंग प्राप्त है, 5 साल की अवधि में इसने 37.99 फीसदी का वार्षिक एसआईपी रिटर्न दिया है, फंड का एयूएम 10,085.98 करोड़ रुपया है, इस योजना में कम से कम 5000 रुपये से एकमुश्त निवेश कर सकते हैं, मिनिमम एसआईपी निवेश राशि 1000 रुपया है.

योजना के पोर्टफोलियो में 91 स्टॉक है, KEI इंडस्ट्रीज MCX, कायंस टेक्नोलॉजी आदि प्रमुख हैं, 5000 रुपए की मासिक एसआईपी से 5 साल में 3 लाख रुपये का निवेश हुआ, जिसकी वैल्यू बढ़कर 10 लाख रुपया हो गयी.

Nippon India Smallcap Fund – Direct Plan – Growth

क्रिसिल द्वारा इस योजना को 4 स्टार की रेटिंग प्राप्त है, 5 साल की अवधि में योजना से 42.42% सालाना एसआईपी रिटर्न मिला, इस योजना का कुल संपत्ति प्रबंधन साइज 51,566 करोड़ रुपया है, इस स्कीम में मिनिमम 5000 रुपये से एकमुश्त निवेश कर सकते हैं, मिनिमम एसआईपी निवेश राशि 1000 रुपया है.

इस योजना के पोर्टफोलियो में 207 स्टॉक हैं जिसमे से एचडीएफसी बैंक, ट्यूब इन्वेस्टमेंट, किर्लोस्कर ब्रदर, भेल एसबीआई, L एंड T प्रमुख है. 5,000 रुपये की मासिक एसआईपी पर इस योजना ने 5 सालों में 10.30 लाख रुपया तैयार कर दिया, जहाँ 3 लाख रुपया कुल निवेश रहा.

Tata Smallcap Fund-Direct Plan- Growth

क्रिसिल द्वारा इस योजना को 3 स्टार की रेटिंग प्राप्त है, 5 साल के दौरान इस योजना ने सालाना 37.59 फीसदी का एसआईपी रिटर्न दिया है, स्कीम का AUM 7,083 करोड़ रुपया है, न्यूनतम एकमुश्त निवेश की राशि 5000 रुपया और न्यूनतम एसआईपी राशि 100 रुपया है.

योजना के पोर्टफोलियो में 51 स्टॉक है जिसमे से केस कार्प, बी इस ऍफ़ इण्डिया, फ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट फाइनांस आदि प्रमुख है, 5000 रुपये की मासिक एसआईपी से इस योजना 5 साल में 3 लाख के जमा को 10.25 लाख रुपया बना दिया है.

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें

Joinशेयर बाजारम्यूचुअल फंड
व्हाट्सअप ग्रुप Join Join
टेलीग्राम ग्रुप Join Join

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.

Leave a Reply