Top 5 मल्टी कैप म्यूचुअल फंड, पैसे बनाने में मददगार

You are currently viewing Top 5 मल्टी कैप म्यूचुअल फंड, पैसे बनाने में मददगार

हाल ही में जारी Franklin India Multi Cap Fund एनएफओ ने एक बार फिर से मल्टी कैप फंड्स में निवेश को चर्चा में ला दिया है, अन्य मल्टी कैप म्यूचुअल फंड स्कीमों में जिस तरह संपत्ति का आबंटन होता है, उसी तरह इस योजना का भी कुल AUM आबंटन लार्ज, मिड और स्मॉल कंपनियों में पूर्व निर्धारित तरीके से किया जायेगा.

यह आबंटन आमतौर पर तीनों श्रेणी में संतुलित होता है 33% के रेशियों में लार्ज, मिड व स्मॉल कैप में पैसे लगाए जाते हैं, हालांकि इसमें उतार-चढ़ाव हो सकता है. ऐसे निवेशक जो लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप कंपनियों में निवेश की रुचि रखते हैं इस एक कैटेगरी में निवेश से तीनों का फायदा ले सकते हैं, इस तरह की निवेश रणनीति आमतौर पर बाजार से हर परिस्थिति में पैसे बनाने के लिए कारगर है.

पोर्टफोलियो डायवर्सिफिकेशन लाभ

जैसा की हमने बताया अलग-अलग एसेट क्लास में निवेश से पोर्टफोलियो में विविधता बनी रहती है, किसी एक जगह निवेश को केंद्रित करने के बजाय डायवर्सिफिकेशन फायदेमंद है, इससे जोखिम सामान्य हो जाता है.

संतुलन बना रहना

चूंकि छोटे, बड़े, और मध्यम तीनों श्रेणी में निवेश किया गया है अगर स्मॉल कैप श्रेणी अत्यधिक अस्थिरता दिखाती है तो इसे लार्ज कैप श्रेणी संतुलित करता है, इस तरह संतुलित और बेहतर रिटर्न प्राप्त होता है.

लम्बी अवधि में फायदेमंद

स्मॉल कैप और मिड कैप में लार्ज कैप बनने की अपार संभावना होती है, लम्बी अवधि में छोटी और मध्यम कैटेगरी High Return उत्पन्न करती हैं.

5 और 10 साल की अवधि में अच्छे रिटर्न वाले फंड

यहाँ अब तक के सबसे अच्छा परफॉर्म करने वाले म्यूचुअल फंड योजनाओं के बारे में बताया गया है, याद रखें यह जरुरी नहीं है कि फंड्स अपना रिटर्न इतिहास दोहराएं, निश्चित तौर पे फंड्स के ऐतिहासिक रिटर्न बाजार गिरावट के दौरान की मजबूती और प्रबंधन की कुशलता को दर्शाता है.

योजना 5 साल का रिटर्न 10 साल का रिटर्न
Quant Active Fund33.55%22.60%
Invesco India Multicap Fund24.21%18.39%
Nippon India Multicap Fund25.55%17.95%
ICICI Prudential Multicap Fund22.63%17.61%
Sundaram Multi Cap Fund23.07%17.34%

मल्टी कैप निवेश – ध्यान रखें

अगर आप अपने पोर्टफोलियो में मल्टी कैप फंड को शामिल करना चाहते हैं तो निवेश लक्ष्य कम से कम 5 साल या इससे अधिक रखें, रिटायर्मेंट प्लानिंग जैसी चीजों के लिए मल्टी कैप फंड बेहतर शाबित हो सकता है. चूंकि लार्ज कैप में 33% मिड कैप में 33% और स्मॉल कैप में 33% निवेश करना होता है फंड मैनेजर के पास फ्लेक्सी कैप फंड्स जैसा लचीलापन निवेश अवसर नहीं होता.

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें

Join शेयर बाजार म्यूचुअल फंड
व्हाट्सअप ग्रुप Join Join
टेलीग्राम ग्रुप Join Join

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.

Leave a Reply