1 Crore : 5 म्यूचुअल फंड में इतने की SIP से 10 साल में बन जाता है 1 करोड़

You are currently viewing 1 Crore : 5 म्यूचुअल फंड में इतने की SIP से 10 साल में बन जाता है 1 करोड़

यदि अगर आप वित्त प्रबंधन के मुख्य नियम 50-30-20 का पालन करते हैं तो एक छोटी शुरुवात से लम्बे अंतराल में पर्याप्त फंड इकठ्ठा कर सकते हैं, 50-30-20 के नियम को विस्तार से समझें तो यह नियम कहता है कि अपनी कमाई का 50 फीसदी हिस्सा आवश्यक चीजों में खर्च करें, 30 फीसदी अन्य जरुरत व शौंक पर व 20 फीसदी हिस्सा बचत और निवेश पर लगाएं.

अगर आप रेगुलर अनुशासन के साथ 5 साल भी निवेश करते हैं तो बेहतर रिजल्ट देखने को मिलेगा, अगर आप निवेश राशि बढ़ा सकते हैं तो अपने लक्ष्य तक और तेजी से पहुंच सकते हैं.

यहाँ हमने 5 म्यूचुअल फंड स्कीम के बारे में बताया है जिसने 25,000 रुपये की मासिक एसआईपी से 10 वर्षों में 1 करोड़ रुपया तक अर्जित किया है.

Nippon India Small Cap Fund

यह एक स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड योजना है जिसका कुल संपत्ति प्रबंधन साइज 50,422.78 करोड़ रुपया है, 14 जून 2024 तक फंड की एनएवी 186.68 रुपया है, 10 साल के दौरान योजना ने 23.32 फीसदी का सालाना रिटर्न दिया, वहीं इस दौरान SIP रिटर्न 26.17 फीसदी का रहा.

10 साल की अवधि में फंड में किये गए 25,000 रुपये की एसआईपी से कुल 30 लाख रुपया जमा हुआ जिसकी वैल्यू बढ़कर 1.32 करोड़ रुपया हो गयी.

Quant ELSS Tax Saver Fund-Direct Plan-Growth

यह एक टैक्स सेवर फंड है जिसका AUM 9,860 करोड़ रुपया है, 14 जून तक फंड की NAV 438.8 रुपये है, बीते 10 साल की अवधि में इस योजना ने 26.02 फीसदी का वार्षिक रिटर्न दिया है, वहीं इसी दौरान फंड का एसआईपी रिटर्न 27.97 फीसदी वार्षिक रहा है.

10 साल के दौरान योजना में किये गए 25,000 रुपये की मासिक एसआईपी से कुल 30 लाख रुपये के जमा पर 1.33 करोड़ रुपया तैयार हुआ.

Axis Small Cap Fund-Direct Plan-Growth

एक्सिस स्मॉल कैप फंड का एसेट अंडर मैनेजमनेट 20,136.63 करोड़ रुपया है, 14 जून 2024 तक इस योजना की एनएवी 112.95 रुपये थी, 10 वर्षों के दौरान फंड का वार्षिक रिटर्न 22.71 फीसदी रहा, इसी दौरान फंड ने 24.33 फीसदी का एसआईपी रिटर्न उत्पन्न किया.

10 साल पहले शुरु किये गए 25,000 रुपये की मासिक एसआईपी से कुल 30 लाख रुपये का निवेश हुआ जिसकी वर्तमान वैल्यू कुल 1.08 करोड़ रुपया हो गयी.

image 2

HDFC Midcap Opportunities Fund-Direct Plan-Growth

यह एक मिड कैप योजना है जिसकी एसेट अंडर मैनेजमेंट 63,423.49 करोड़ रुपया है, NAV 14 जून तक 196.16 रुपये है, 10 वर्षों के दौरान इस योजना ने 23.18 फीसदी का एसआईपी रिटर्न दिया, वहीं 10 सालों में 25,000 रुपये की मासिक एसआईपी से 1.02 करोड़ रुपया तैयार हुआ.

Hdfc Small Cap Fund- Direct Plan- Growth

एचडीएफसी स्मॉल कैप फंड का AUM 29,175 करोड़ रुपया है, 14 जून 2024 तक स्कीम की NAV 148.52 रुपये है, बीते 10 सालों में इस स्कीम ने 23.02 फीसदी का एसआईपी रिटर्न दिया है, इस दौरान शुरु किये गए 25 हजार रुपये की मासिक एसआईपी से 1.05 करोड़ रुपया तैयार हुआ, यहाँ कुल निवेश 30 लाख रुपया रहा.

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें

Joinशेयर बाजारम्यूचुअल फंड
व्हाट्सअप ग्रुप Join Join
टेलीग्राम ग्रुप Join Join

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.

Leave a Reply