इलेक्ट्रिक सेक्टर में अपना बिजनेस करने वाली निप्पोन इलेक्ट्रिकल लिमिटेड INDIA NIPPON ELECTRICALS LTD की तरफ से अपने तिमाही नतीजे जारी किए जा चुके हैं। बीते दिन 13 फरवरी मंगलवार को कंपनी की तरफ से एक्सचेंज फाइलिंग के दौरान यह जानकारी दी गई है कि कंपनी की बैठक 6 फरवरी 2024 को हुई थी। इस बैठक में कंपनी की ओर से कई अहम फैसले लिए गए थे।
खाते में आयेंगे इतने रुपए
साथ ही तिमाही नतीजे जारी करने के साथ साथ कंपनी ने अपने निवेशकों के लिए डिविडेंड का ऐलान भी किया। कंपनी की तरफ से निवेशकों को 10.25 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड दिया जायेगा।
डिविडेंड देने के विषय में रिकॉर्ड डेट का ऐलान भी किया जा चुका है। कंपनी का कहना है कि जिन निवेशकों का नाम कंपनी के रिकॉर्ड बुक में रिकॉर्ड डेट तक होंगे उन सभी निवेशकों को कंपनी की तरफ से डिविडेंड दिया जायेगा।
अतः डिविडेंड देने के लिए बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की सहमति से रिकॉर्ड डेट 23 फरवरी 2024 तय की गई है। इसके अतिरिक्त यह भी जानकारी सामने निकलकर आई है कि डिविडेंड की राशि का भुगतान डिविडेंड का ऐलान करने के अगले 30 दिनों के अंदर निवेशकों को कर दिए जाएंगे।
Dividend History
India Nippon Electricals Ltd की तरफ से समय समय पर डिविडेंड का तोहफा अपने निवेशकों को दिया गया है। पिछले साल 2023 में 24 फरवरी को कंपनी ने 9.25 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था। वही 2022 में 6.25 रुपये, 2021 में 6 रुपये, 2020 में दो बार 3.75 रुपये और 3 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड अपने निवेशकों में बांटा था। लेकिन इस बार कम्पनी सबसे अधिक डिविडेंड देने जा रही है।
India Nippon Electricals Share Price History
कंपनी के शेयरों के प्रदर्शन पर नजर डाले तो मंगलवार 13 फरवरी की शाम को शेयर हल्की सी उछाल के साथ 664 रुपए पर बंद हुए थे। जबकि बीते 1 महीने में 11 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न और 6 महीने में 51 फीसदी से अधिक का रिटर्न इस शेयर ने दिया है। वही 1 साल में इसके शेयर 84 फीसदी ऊपर जा चुके है। जबकि इस शेयर का 52 वीक हाई प्राइस 768 रुपए जबकि 52 वीक लो प्राइस 325 रुपए है।
यह पढ़ें 33 रुपये के शेयर ने चमकाई निवेशकों की किस्मत, दिया 1000% रिटर्न, इस दिग्गज ने भी लगाया है दांव
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हैं तब सबसे अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
हिंदी में Stock market से जुड़ी खबरें. डेली मार्केट अपडेट की जानकारी के लिए मनी इनसाइडर Money Insider पर आते रहें – धन्यवाद
🔥 Whatsapp Group | यहाँ क्लिक करें |
🔥 Telegram Group | यहाँ क्लिक करें |