2, 4 सालों से म्यूचुअल फंड में निवेश करने का चलन काफी बढ़ा है, SIP के जरिये निवेश करने वालो की तादाद काफी बढ़ती जा रही है, म्यूचुअल फंड के मामले हमेसा से कहा जाता है कि बेहतर प्लानिंग के साथ निवेश शुरु करें, कई म्यूचुअल फंड स्कीम ने निवेशकों को लाखों-करोडो का मालिक बनाया है, वहीँ कुछ ने फिक्स डिपॉजिट जैसा सामान्य रिटर्न या निगेटिव रिटर्न देकर निवेशकों को निराश भी किया है. इस आर्टिकल में ऐसे म्यूचुअल फंड स्कीम के बारे में बताया गया है, जिनका रिटर्न महज 6 से 7 फीसदी का रहा है.
UTI फ्लेक्सी कैप फंड
यह म्यूचुअल फंड स्कीम नाम बड़े और दर्शन छोटे बन गया है, 3 साल की अवधि में 7.83% XIRR रिटर्न दिया है. 3 साल में फंड में शुरु किये गए 10,000 रुपये की एसआईपी 3.92 लाख रुपया हो गया. यह फंड वर्तमान में 25,156 करोड़ रुपये का प्रबंधन करती है.
Axis फोकस्ड 25 फंड
इस स्कीम ने 3 साल की अवधि में 6.02% XIRR का रिटर्न दिया है, फंड में किये गए 10 हजार की मंथली एसआईपी 3 साल में 3.90 लाख रुपया हो गए, यह फंड कुल 13,861 करोड़ रुपये का प्रबंधन करती है.
ICICI प्रूडेंशियल इक्विटी म्यूचुअल फंड
इस म्यूचुअल फंड स्कीम ने बीते 3 साल की अवधि में 8.65% XIRR का रिटर्न दिया है. इस अवधि में 10 हजार रुपये की एसआईपी पर कुल वैल्यु 3.97 लाख रुपया हो गयी. यह म्यूचुअल फंड स्कीम वर्तमान में 8,774 करोड़ रुपये का मैनेजमेंट करती है.
म्यूचुअल फंड निवेशक इन बातों का रखें ख्याल –
- म्यूचुअल फंड निवेश के लिए सहीं रणनीति अनपायें, जल्दबाजी में फैसला ना करें, रिसर्च करें
- अपनी जोखिम क्षमता पहचाने, इस आधार पर सहीं फंड का चुनाव करें
- एक्सपर्ट की सलाह लें
- फंड के रिटर्न और पोर्टफोलियों की जांच करें, जरुरत पड़ने पर पोर्टफोलियो में बदलाव करें.
यह पढ़ें : SIP Investment : गजब का म्यूचुअल फंड, SIP से बना 5.34 करोड़
हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.