इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुकवार 12 जनवरी 2024 को शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली थी। शेयर बाजार में आई इस तेजी के साथ पेनी स्टॉक Mega Corporation के शेयरों में भी तूफानी तेजी देखने को मिली थी। बाजार बंद होने के बाद इसके शेयर 9 फीसदी की अधिक तेजी के साथ 2.92 रुपए के भाव पर बंद हुए थे।
वही इस शेयर का 52 वीक हाई प्राइस 3.16 रुपए है जो इस शेयर ने पिछले साल 1 सितंबर 2023 को टच किया था। वही इस स्टॉक का 52 वीक लो प्राइस 1.26 रुपए है जो इस शेयर ने मार्च 2023 को छुआ था। वही पिछले 1 महीने में करीबन 30 फीसदी का और 1 साल में 44 फीसदी से अधिक का उछाल इस शेयर में दर्ज किया गया है।
यह पढ़ें : 3 साल में दिया 2239% का बंपर रिटर्न, अब कंपनी के किया 2 बड़ा ऐलान
तिमाही नतीजे की जानकारी
इस कंपनी का नेट सेल्स सितंबर तिमाही के दौरान 0.85 करोड़ रुपए रहा था जबकि 2022 की समान तिमाही के समय यह आंकड़ा 2.08 कम था। वही सितंबर तिमाही में कंपनी का नेट लॉस 0.04 करोड़ रहा था जो 1 साल पहले की समान अवधि से 120.86% कम था। दरअसल कंपनी को 0.19 करोड़ रुपए का नेट लॉस सितंबर 2022 में हुआ था। आखिर में EBITDA 0.54 करोड़ रुपए रहा था।
कंपनी का शेयर होल्डिंग पैटर्न
दिसंबर तिमाही तक के उपलब्ध आंकड़ों के आधार पर प्रमोटर्स की हिस्सेदारी इस कंपनी में कुल 51.86 फीसदी रही थी जबकि 48.14 फीसदी हिस्सेदारी पब्लिक के पास मौजूद थी। जबकि यहां पर व्यक्तिगत प्रमोटर्स की कुल संख्या 6 है और कंपनी के पास शेयरों की कुल संख्या 56,00,586 है। साथ ही इस कंपनी के मुख्य प्रमोटर कुणाल लालनी है। कंपनी के कुल 33,95,000 शेयर्स इनके पास मौजूद है।
यह पढ़ें : Top 9 Penny Stocks : सोमवार को लगेगी निवेशकों की लॉटरी, इन पेनी स्टॉक्स से मिलेगा बंपर रिटर्न
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हैं तब सबसे अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
हिंदी में Stock market से जुड़ी खबरें. डेली मार्केट अपडेट की जानकारी के लिए मनी इनसाइडर Money Insider पर आते रहें – धन्यवाद
🔥 Whatsapp Group | यहाँ क्लिक करें |
🔥 Telegram Group | यहाँ क्लिक करें |