जैसा की आप जानते हैं बीते कुछ दशक से म्यूचुअल फंड निवेश नए-नए आयाम गढ़ रहे हैं, इक्विटी म्यूचुअल फंड योजनाएं निवेशकों को चौकाने वाले रिटर्न दे रहे हैं. इसी कड़ी में टैक्स सेविंग म्यूचुअल फंड (Tax Saving Fund) योजनाओं ने भी लम्बी अवधि के निवेशकों को जोरदार रिटर्न दिया है.
यहाँ 3 टैक्स सेविंग यानी ELSS म्यूचुअल फंड योजनाओं के बारे में बताया गया है, इन योजनाओं ने 25 साल के दौरान महज 1.5 लाख रुपये के एकमुश्त निवेश को 1 करोड़ रुपये तक बदल दिया है, चलिए इन योजनाओं के बारे में जानते हैं.
एचडीएफसी टैक्स सेविंग म्यूचुअल फंड
इस योजना ने 25 साल के दौरान 22.77% CIGR का रिटर्न दिया है, एचडीएफसी टैक्स सेविंग म्यूचुअल फंड ने किये गए 1.5 लाख रुपये का शुरुवाती निवेश इस दौरान 2 करोड़ रुपये से भी अधिक हो गया.
फ्रैंकलिन इंडिया ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड
इस योजना ने 20 साल के दौरान 21.34% CIGR का रिटर्न दिया, फ्रैंकलिन इंडिया ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड में किये गए 1.5 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश 25 सालों के दौरान 1.90 करोड़ रुपये के लगभग हो गए.
एसबीआई लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड
एसबीआई लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड सबसे पुराना टैक्स सेविंग फंड है, इस योजना में किये गए 1.5 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश 1.10 करोड़ रुपये में बदल गए, एसबीआई के इस टैक्स सेविंग फंड ने इस दौरान 18.76% CIGR का रिटर्न दिया.
अन्य टैक्स सेविंग फंड के रिटर्न की बात करें तो 10.47 प्रतिशत – 17.29 फीसदी के बीच CAGR रहा है.
बता दें कि यहाँ गणना 14 जुलाई, 1999 और 13 जुलाई, 2024 के बीच के अनुसार की गयी है, टैक्स सेविंग फंड आयकर अधिनियम 80C के तहत टैक्स छूट का लाभ देता है.
हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.