Suzlon Share News : हफ्ते के आखिरी कारोबार के दिन Suzlon Energy के शेयर एक बाद फिर तेजी के साथ बंद हुए है। कंपनी के शेयर शुक्रवार की शाम को 2.52 फीसदी तेजी के साथ 44.70 रुपए के भाव पर बंद हुए थे। इसके साथ कंपनी के शेयर 4.41% उछाल के साथ 45.45 रुपए के भाव तक चला गया था जिसके साथ यह इस शेयर का 52 वीक हाई प्राइस बन गया है। वही इसका 52 वीक लो प्राइस 6.95 रुपए है।
शेयरों पर एक्सचेंज की नजर
बीएसई और एनएसई ने लॉन्ग टर्म एएसएम (अतिरिक्त निगरानी उपाय) के तहत सुजलॉन एनर्जी के शेयरों को सूचीबद्ध किया है। दरअसल शेयरों में आने वाले उतार चढ़ाव को देखते हुए यह निगरानी शेयरों में रखी जाती है और निवेशकों के भरोसे को कायम इसका असल उद्देश्य होता है।
नया टारगेट प्राइस
सुजलॉन एनर्जी के शेयरों को लेकर आनंद राठी शेयर्स और स्टॉक ब्रोकर्स के जिगर एस पटेल ने अपनी राय दी है। उनके अनुसार 40 रुपए पर सुजलॉन का सपोर्ट होगा जबकि ब्रेकआउट 47 रुपए पर होगा। एक बार 47 का आंकड़ा पार करने के बाद यह 50 तक भी जा सकता है। वही 36 से 55 के बीच में महीने के लिए ट्रेडिंग रेंज होगी।
इसके साथ बिजनेस टुडे से टिप्स2ट्रेड के एआर रामचंद्रन ने भी सुजलॉन को लेकर अपने विचार रखे है। उनका कहना है की 47.8 पर अगले ब्रेकआउट के साथ मंदी होगी। इस स्तर पर निवेशकों को मुनाफावसुली करनी चाहिए। रवि सिंह के अनुसार 48 रूपए तक यह शेयर जा सकता है जबकि इसके लिए स्टॉपलॉस 38 रुपए होगा।
यह पढ़ें : Wipro Q3 Result 2024 : तिमाही नतीजे के साथ Wipro ने दिया निवेशकों को तोहफा, किया बड़ा ऐलान
शेयरों का हाल
Suzlon Energy के शेयरों में लगातार पिछले 1 साल से तेजी देखने को मिल रही है। बीते 1 महीने में 17 फीसदी की तेज़ी, 6 महीने में 154 फीसदी से अधिक की तेजी और 1 साल के दौरान 344 फीसदी से ज्यादा का उछाल सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में आ चुकी है।
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हैं तब सबसे अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
हिंदी में Stock market से जुड़ी खबरें. डेली मार्केट अपडेट की जानकारी के लिए मनी इनसाइडर Money Insider पर आते रहें – धन्यवाद
🔥 Whatsapp Group | यहाँ क्लिक करें |
🔥 Telegram Group | यहाँ क्लिक करें |