वोडाफोन आइडिया का शेयर पिछले 5 कारोबारी दिवस में काफी बढ़िया प्रदर्शन कर रहा है, इस शेयर ने इन 5 दिनों में 27 फीसदी की तक की उछाल मारी है, वर्तमान में यह 15 फीसदी पर अटका हुआ है, स्टॉक एक्सचेंज में 13.70 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा यह Vodafone Idea Ltd का शेयर अप्रैल 2015 में 118 रुपये के भाव पर था तब से लेकर अब तक यह शेयर निवेशकों को प्रति शेयर 105 रुपये का नुकशान पंहुचा चूका है.
वोडाफोन आइडिया के शेयर ने इस महीने अपने चाल में गति लायी, 3 नवम्बर 2023 को यह शेयर 14.37 रुपये के साथ अपने 52 सप्ताह नए हाई पर पहुंच गया, Vodafone Idea के शेयर पर एक्सपर्ट की सुझाव देखें तो 14 में से 10 एक्सपर्ट ने इस को तुरंत बेचकर वापस निकले की सलाह दी है वहीँ 4 एक्सपर्ट इसे होल्ड करके रखने की सुझाव दे रहे हैं.
यह पढ़ें : Multibagger Stock : इस स्टॉक ने कहर ढा दिया, 50000 का निवेश बन गया 1.30 करोड़ ! गजब
वोडाफोन आइडिया की ताकत व कमजोरी
वोडाफोन आइडिया की ताकत की बात करें तो SWOT विश्लेषण के अनुसार इसका स्ट्रेंट 7 अंक है, इस स्टॉक ने हाल ही में नया 52 सप्ताह हाई बनाया है, साथ ही बीते 2 वर्षों से यह लगातार सुधार की दिशा में है, बीते 2 तिमाही में कंपनी के राजस्व में इजाफा हुआ है, नकदी प्रवाह भी पिछले 2 साल में बढ़ा है, यह एक जीरो प्रमोटर प्लेज वाली कंपनी है जिसमे FII और FPI ने अपनी शेयर धारिता बढ़ाई है.
अगर वोडाफोन आइडिया की कमजोरी पर नजर डालें तो इसकी सबसे बड़ी कमजोरी लो ड्यूरेब्लिटी हैं, तिमाही नतीजों के आधार पर कंपनी का नेट प्रॉफिट लगातार घट रहा है, पिछले 2 तिमाही से हर तिमाही कंपनी का मुनाफा घट रहा है, इन सब कारणों से Vodafone Idea Ltd एक कमजोर वित्तीय स्थिति वाली कंपनी बनती जा रही है जो सुद्ध नकदी उत्पन्न करने में अक्षम है.
यह पढ़ें : Dividends Stock : प्रति शेयर मिलेगा 30 रुपये का डिविडेंड, यहाँ देखें पूरा डिटेल
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हैं तब सबसे अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
हिंदी में Stock market से जुड़ी खबरें. डेली मार्केट अपडेट की जानकारी के लिए मनी इनसाइडर Money Insider पर आते रहें – धन्यवाद
🔥 Whatsapp Group | यहाँ क्लिक करें |
🔥 Telegram Group | यहाँ क्लिक करें |