फरवरी महीने में फाइनेंशियल स्टॉक एक्सचेंज अपने इंडेक्सों में बदलाव की घोषणा करेगा, जिसका लाभ सुजलॉन एनर्जी (Suzlon), फीनिक्स मिल्स (Phoenix Mills) और थर्मेक्स (Thermax) के शेयरों को हो सकता है. यह 3 स्टॉक फाइनेंशियल स्टॉक एक्सचेंज के इंडेक्स में शामिल हो सकते हैं.
IIFL के रिपोर्ट के अनुसार फीनिक्स मिल्स (Phoenix Mills) के इंडेक्स में शामिल होने से 4.62 करोड़ डॉलर यानी 383 करोड़ रुपये का निवेश फीनिक्स मिल्स (Phoenix Mills) में आ सकता है. वहीँ थर्मेक्स (Thermax) में 220 करोड़ रुपये व सुजलॉन एनर्जी (Suzlon) में 742 करोड़ निवेश की सम्भावना है.
आज बाजार बंद होते-होते सुजलॉन एनर्जी (Suzlon) के शेयर 43.41 रुपये के भाव पर रहे, फीनिक्स मिल्स (Phoenix Mills) 2594.90 रुपये और थर्मेक्स (Thermax) के शेयर 3187 रुपये पर बंद हुए.
IIFL रिसर्च के अनुसार जिंदल स्टेनलेस, KPL टेक, प्रेस्टीज एस्टेट प्रोडक्ट्स, मझगांव डाक और RVNL भी इस इंडेक्स में शामिल होने के दावेदार हैं इन स्टॉक में क्रमशः 368 करोड़, 445 करोड़, 268 करोड़, 122 करोड़ और 97 करोड़ का निवेश आ सकता है.
IIFL रिसर्च ने अपने रिपोर्ट में बताया कि FTSE ग्लोबल इक्विटी इंडेक्स सीरीज में हर साल 2 बार बदलाव किये जाते हैं जिसके तहत 16 फरवरी 2024 को बदलाव कि घोषणा की जाएगी, यह बदलाव 15 मार्च 2024 से प्रभावी भी हो जाएगी.
MSCI और FTSE ग्लोबल इंडेक्सों में कई पैसिव फंड निवेश करते हैं ऐसे में अगर कोई स्टॉक इन इंडेक्स में शामिल होता है तो उसे पैसिव फंड की ओर से निवेश मिलता है. दूसरी ओर अगर अगर स्टॉक इस इंडेक्स से बाहर निकलता है तो पैसिव निवेश भी बाहर कर लिए जाते हैं. नतीजतन निवेशक इन इंडेक्सों में होने वाले बदलाव पर खास ध्यान रखते हैं.
MSCI भी 13 फरवरी तक इंडेक्सों में बदलाव की घोषणा करेगा, नुवामा रिसर्च की माने तो जिंदल स्टेनलेस, भेल, पंजाब नैशनल बैंक, ओबेरॉय रियल्टी, एनएमडीसी एमएससीआई स्टेंडर्ड इंडेक्स में शामिल होने के दावेदार हैं.
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हैं तब सबसे अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
हिंदी में Stock market से जुड़ी खबरें. डेली मार्केट अपडेट की जानकारी के लिए मनी इनसाइडर Money Insider पर आते रहें – धन्यवाद
🔥 Whatsapp Group | यहाँ क्लिक करें |
🔥 Telegram Group | यहाँ क्लिक करें |