म्यूचुअल फंड वर्तमान समय में निवेश का सबसे प्रचलित माध्यम बन चुका है. यहाँ से एक निवेशक लॉन्ग टर्म में सुरक्षित निवेश के साथ अच्छा रिटर्न भी प्राप्त कर सकता है. म्यूचुअल फंड में निवेश करने के 2 तरीके हैं SIP और LumpSum. इन दोनों तरीकों में से कौन सा आपके लिए उपयुक्त होगा यह इस लेख के माध्यम से जानें क्योंकि अभी भी काफी सारे निवेशक ऐसे हैं जो निर्धारित नहीं कर पाते की उनके लिए कौन सा तरीका बेस्ट है.
SIP क्या है?
आज की तारीख में सबसे अधिक म्यूचुअल फंड SIP के जरिये निवेश किया जा रहा है. SIP का मतलब है सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान, इसके अंतर्गत निवेशक द्वारा म्यूचुअल फंड के किसी प्लान में मासिक, तिमाही या छमाही आधार पर एक निश्चित राशि के साथ निवेश शुरु किया जाता है जैसे की 500, 1000 रुपए, 2000 रुपए या 10000 रुपए आदि.
एसआईपी में निवेशक जितनी लंबी चलेगी रिटर्न की उम्मीद अधिक है क्योंकि यहां निवेशकों को कंपाउंडिंग का लाभ मिलता है. इसका अर्थ है कि ब्याज के ऊपर ब्याज बनना, मार्केट एक्सपर्ट की माने तो म्यूचुअल फंड एसआईपी सालाना औसतन आधार पर 12% तक का रिटर्न आसानी से दे सकता है.
LumpSum क्या है?
म्यूचुअल फंड में निवेश करने का दूसरा तरीका है LumpSum यानी की एकमुश्त निवेश, जहां एसआईपी के द्वारा एक निश्चित राशि नियमित अंतराल के बाद निवेश किया जाता है. वही एकमुश्त (LumpSum) निवेश के तहत बड़ी मात्रा में राशि एक साथ निवेश किया जाता है. उदाहरण के लिए 50000 रुपए या 1 लाख रुपए आदि.
कौन सा विकल्प चुने?
वैसे तो इसका कोई मुख्य नियम नहीं है कि आपको म्यूचुअल फंड में पैसा एसआईपी के जरिए लगाना चाहिए या फिर एकमुश्त निवेश के जरिए, लेकिन यहां एक महत्वपूर्ण फैक्टर यह है कि आपकी आय का स्त्रोत स्थित है या अथिर है.
यानी अगर आपको हर महीने एक निश्चित राशि आय के रुप में प्राप्त होती तो आपको यकीनन SIP शुरू करनी चाहिए, लेकिन यदि आपको प्रतिमाह अस्थिर रूप से आय मिलती है जो कभी कम तो कभी ज्यादा होती है तो आप LumpSum का चुनाव कर सकते हो, वैसे देखा जाए तो एसआईपी एकमुश्त निवेश की तुलना में अधिक कारगर हैं. एकमुश्त निवेश के लिए आपको अधिक मार्केट ज्ञान की आवश्यकता होगी क्योंकि इसमें निवेश तब करना है जब मार्केट गिरावट से गुजर रही हो, परन्तु SIP को मार्केट के किसी भी परिस्थिति में शुरु किया जा सकता है.
यह पढ़ें : म्यूचुअल फंड से निकालना है पैसा, ये रहा ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीका
हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.