SIP 25,000 मासिक निवेश पर 5, 10, 15, 20, 25 सालों में इतना बनेगा वेल्थ

You are currently viewing SIP 25,000 मासिक निवेश पर 5, 10, 15, 20, 25 सालों में इतना बनेगा वेल्थ

सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) म्यूचुअल फंड में निवेश करने का बेहतरीन तरीका है, खास बात यह है की इसे महज 100 रुपये से शुरु कर सकते हैं. एसआईपी में दैनिक, मासिक, त्रैमासिक, वार्षिक व अर्धवार्षिक निवेश की सुविधा मिलता है, एसआईपी के जरिये लम्बी अवधि के निवेश में कम्पाउंडिंग का भी तगड़ा फायदा देखने को मिलता है.

म्यूचुअल फंड एसआईपी निवेश के मामले में एक बात याद रखें, यह शेयर बाजार की चाल के हिसाब से रिटर्न उत्पन्न करता है, ऐसे में एसआईपी रिटर्न की गारंटी नहीं होती, एक्सपर्ट द्वारा एसआईपी का औसत सालाना रिटर्न 12 फीसदी आँका जाता है. हालांकि कई फंड्स 18 से 20 फीसदी का सालाना रिटर्न उत्पन्न कर सकते हैं.

चलिए जानते हैं कि 25 हजार की मंथली एसआईपी पर 5, 10, 15, 20, 25 सालों में कितना वेल्थ क्रिएट किया जा सकता है.

5 साल में अनुमानित रिटर्न

  • 5 साल के लिए 25 हजार की एसआईपी
  • सालाना औसत रिटर्न 12 फीसदी
  • कुल निवेश 15 लाख रुपये
  • अनुमानित रिटर्न 5.62 लाख रुपया
  • कुल वेल्थ क्रिएशन 20.62 लाख रुपया

10 साल में अनुमानित रिटर्न

  • 10 साल के लिए 25 हजार की एसआईपी
  • सालाना औसत रिटर्न 12 फीसदी
  • कुल निवेश 30 लाख रुपये
  • अनुमानित रिटर्न 28.08 लाख रुपया
  • कुल वेल्थ क्रिएशन 58.08 लाख रुपया
image 13

15 साल में अनुमानित रिटर्न

  • 15 साल के लिए 25 हजार की एसआईपी
  • सालाना औसत रिटर्न 12 फीसदी
  • कुल निवेश 45 लाख रुपये
  • अनुमानित रिटर्न 81.14 लाख रुपया
  • कुल वेल्थ क्रिएशन 1.26 लाख रुपया

20 साल में अनुमानित रिटर्न

  • 20 साल के लिए 25 हजार की एसआईपी
  • सालाना औसत रिटर्न 12 फीसदी
  • कुल निवेश 60 लाख रुपये
  • अनुमानित रिटर्न 1.89 लाख रुपया
  • कुल वेल्थ क्रिएशन 2.49 लाख रुपया
image 14

25 साल में अनुमानित रिटर्न

  • 25 साल के लिए 25 हजार की एसआईपी
  • सालाना औसत रिटर्न 12 फीसदी
  • कुल निवेश 75 लाख रुपये
  • अनुमानित रिटर्न 3.99 लाख रुपया
  • कुल वेल्थ क्रिएशन 4.74 लाख रुपया

सलाह – म्यूचुअल फंड का रिटर्न एक सामान नहीं होता, जरुरी नहीं है की पिछली अवधि में बेहतर रिटर्न उत्पन्न कर चुके म्यूचुअल फंड भविष्य में भी बेहतर रिटर्न उत्पन्न करें, इसलिए निवेश से पहले रिसर्च करें, अपने आवश्यकता के अनुसार एक्सपर्ट सलाह की मदद से निवेश करें.

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें

Joinशेयर बाजारम्यूचुअल फंड
व्हाट्सअप ग्रुप Join Join
टेलीग्राम ग्रुप Join Join

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.

Leave a Reply