नए साल के पहले हफ्ते और आखिरी कारोबारी दिन में भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुए, Sensex 178 अंक की तेजी के साथ 72026 के लेवल पर बंद हुआ है. वहीँ Nifty 50 अंक की तेजी के साथ 21708 के लेवल पर बंद होने में कामयाब रहा. शुक्रवार को शेयर बाजार कारोबार काफी उतार-चढाव भरा रहा, BSE Sensex ने 72484 का हाई तय किया और 71,816 का न्यूनतम अंक तक गिरा हालांकि बाजार बंद होते-होते यह 72026 अंक पर आ टिका. NSE Nifty भी 21630 रुपये तक नीचे गया और 21744 रुपये का उच्च स्तर देखा.
अगर आप सोमवार बाजार कारोबार में पेनी स्टॉक से कमाई करना चाहते हैं तो 10 पेनी स्टॉक के बारे में बताने वाले हैं, इन स्टॉक्स में शुक्रवार को अपर सर्किट लगा.
यह पढ़ें : शेयर है या नोट छापने की मशीन, 10 हजार के निवेश को बनाया 4 लाख
- Madhav Marbles and Granites Ltd बीते शुक्रवार यह स्टॉक 20 फीसदी की तेजी के साथ 71.64 रुपये के भाव पर बंद हुआ.
- Lee & Nee Softwares (Exports) Ltd शुक्रवार को यह स्टॉक 19.98% की तेजी के साथ 12.49 रुपये के भाव पर आकर बंद हुआ
- Fone4 Communications(India) Ltd के शेयरों में शुक्रवार को 19.96 फीसदी की तेजी रही और यह स्टॉक 5.83 रुपये के लेबल पर आकर बंद हुआ.
- Spine Traders Ltd कंपनी के शेयर शुक्रवार बाजार कारोबार में 19.82 फीसदी तक ऊपर उठे और 5.32 रुपये के स्तर पर आकर बंद हुए.
- Maestrs Elctrncs & Tlcmmnctns Systms Ltd कंपनी के शेयर शुक्रवार को 10 फीसदी तेजी से साथ 116.5 रुपये के लेबल पर आकर बंद हुए.
- Seacoast Shipping Services Ltd कंपनी के शेयर शुक्रवार को 10 फीसदी की तेजी के साथ 4.29 रुपये पर आकर बंद हुए.
- Naapbooks Ltd कंपनी के शेयर 10 फीसदी बढ़त के साथ 112.64 रुपये के लेबल पर आकर बंद हुए
- Digispice Technologies Ltd के शेयर शुक्रवार को 9.99 फीसदी अपर सर्किट के साथ 34.79 रुपये के लेबल पर आकर बंद हुए
- JMJ Fintech Ltd इस स्टॉक में 9.99% का अपर सर्किट लगा और यह 26.09 रुपये के भाव पे जाकर बंद हुआ
- Rajasthan Gases Ltd के शेयर में 9.95 फीसदी की तेजी रही और यह स्टॉक 10.28 रुपये के लेबल पर जाकर बंद हुआ.
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हैं तब सबसे अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
हिंदी में Stock market से जुड़ी खबरें. डेली मार्केट अपडेट की जानकारी के लिए मनी इनसाइडर Money Insider पर आते रहें – धन्यवाद
🔥 Whatsapp Group | यहाँ क्लिक करें |
🔥 Telegram Group | यहाँ क्लिक करें |