यहाँ इक्विटी म्यूचुअल फंड टॉप गेनर्स के आंकड़ों के अनुसार एक साल के अंदर 60 फीसदी से अधिक रिटर्न देने वाले म्यूचुअल फंडों को प्रदर्शित किया गया है. चलिए इन इक्विटी म्यूचुअल फंड्स को विस्तार से जानते हैं.
क्वांट वैल्यू फंड
- एक साल की अवधि में क्वांट वैल्यू फंड ने 72.43 फीसदी का रिटर्न दिया है
- इस स्कीम का बेंचमार्क Nifty 500 TRI है
- समान अवधि में बेंचमार्क ने 40.49 फीसदी रिटर्न दिया है.
तीन स्मॉल कैप फंड
- बंधन स्मॉल कैप फंड ने एक साल में 69.53 फीसदी का रिटर्न दिया
- क्वांट स्मॉल कैप फंड ने एक साल में 66.50 फीसदी का रिटर्न दिया
- महिंद्रा मनुलाइफ़ स्मॉल कैप फंड ने एक साल में 65.82 फीसदी का रिटर्न दिया.
क्वांट मिड कैप फंड
- इस स्कीम ने मार्च 31 से 31 तक 1 साल की अवधि में 65.55 फीसदी का रिटर्न दिया
आईटीआई म्यूचुअल फंड की दो स्कीम
- आईटीआई स्मॉल कैप फंड ने एक साल में 62.71 फीसदी का रिटर्न दिया
- आईटीआई मिड कैप फंड ने एक साल में 62.70 फीसदी का रिटर्न दिया
कोटक मल्टी कैप फंड
- इस योजना ने एक साल की समय अवधि में 61.46 फीसदी का रिटर्न दिया है
इनवेस्को इंडिया फोकस्ड फंड
- इस योजना ने एक साल के दौरान 61.46 फीसदी का रिटर्न दिया है
क्वांट लार्ज एंड मिड कैप फंड
क्वांट लार्ज एंड मिड कैप फंड ने 1 साल की अवधि में 61.18 प्रतिशत का रिटर्न दिया है.
मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड
- इस मिडकैप फंड ने एक साल में 60.35 फीसदी का रिटर्न दिया
- योजना का बेंचमार्क Nifty Midcap 500 TRI है
- इसी अवधि में बेंचमार्क ने 57.54 प्रतिशत का रिटर्न दिया है
हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.