SBI Mutual Fund : कमाल का म्यूचुअल फंड, 10,000 रुपये की SIP को बना दिया 7 करोड़

You are currently viewing SBI Mutual Fund : कमाल का म्यूचुअल फंड, 10,000 रुपये की SIP को बना दिया 7 करोड़

कुछ दशकों से Mutual Funds अपने निवेशकों को कमाल का रिटर्न प्रदान कर रहे हैं, टॉप फंड्स में निवेश कर निवेशक बहुत कम समय में लखपति करोड़पति बन चुके हैं.

निवेशकों को मालामाल करने वाले म्यूचुअल फंड योजना में एक नाम एसबीआई कॉन्ट्रा फंड का भी है, यह देश का पहला कॉन्ट्रा-ओरिएंटेड म्यूचुअल योजना है जिसने साल 1999 में अपने स्थापना के बाद से 25 साल पुरे कर लिए हैं.

स्थापना के बाद से इस योजना ने लगभग 20 फीसदी का रिटर्न दिया है, 5 साल की अवधि में फंड का रिटर्न 28.39 फीसदी रहा है, 3 साल में 29.64 फीसदी और 1 साल में 47.23 फीसदी का रिटर्न इस योजना ने दिया है.

इसी दौरान फंड के बेंचमार्क बीएसई 500 टीआरआई ने 5 साल में 19.95 फीसदी का रिटर्न, 3 साल में 19.97 फीसदी का रिटर्न व 1 साल में 38.40 फीसदी का रिटर्न दिया है.

मिला 20.84 फीसदी का XIRR

एसबीआई कॉन्ट्रा फंड में 10,000 रुपये की मासिक एसआईपी 25 साल बाद 7.19 करोड़ रुपये में बदल गया, यानी अगर किसी निवेशक ने साल 1999 में हर महीने 10,000 रुपये की मासिक एसआईपी इस योजना में की होती तो 30 जून 2024 तक वह 7.19 करोड़ रुपये का मालिक होता, इस दौरान 20.84% XIRR मिलता.

इतना मिला SIP रिटर्न

1 साल का एसआईपी रिटर्न 48.68 फीसदी रहा, 3 साल का एसआईपी रिटर्न 34.25 फीसदी रहा, 5 साल का एसआईपी रिटर्न 35.62 फीसदी रहा, 10 साल में एसआईपी रिटर्न 35.62 फीसदी रहा, 10 साल में एसआईपी रिटर्न 21.84 फीसदी रहा, 15 साल में एसआईपी रिटर्न 17.94 फीसदी रहा.

इसी दौरान फंड के बेंचमार्क BSE 500 TRI ने, 1 साल में 42.02 फीसदी का रिटर्न दिया, 3 साल में 25.40 फीसदी का रिटर्न दिया, 5 साल में 24.82 फीसदी का रिटर्न दिया और 10 साल में 17.73 फीसदी का रिटर्न दिया, 15 साल के दौरान बेंचमार्क का रिटर्न 15.86 फीसदी रहा.

1 लाख बना 95 लाख

वहीं अगर इस योजना में किसी निवेशक ने एकमुश्त 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो 28 जून 2024 तक निवेश की कुल वैल्यू 95.3 लाख रुपया हो गयी होती.

SBI Contra Fund 30 जून 2024 तक 34,366 करोड़ रुपये का प्रबंधन करती है, योजना के फंड मैनेजर दिनेश बालचंद्रन और प्रदीप केशवन है.

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें

Join शेयर बाजार म्यूचुअल फंड
व्हाट्सअप ग्रुप Join Join
टेलीग्राम ग्रुप Join Join

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.

Leave a Reply