पॉवर आफ कम्पाउंडिंग से हर साल संपत्ति में 1 करोड़ रुपये का इजाफा

You are currently viewing पॉवर आफ कम्पाउंडिंग से हर साल संपत्ति में 1 करोड़ रुपये का इजाफा

अगर आपके पास अच्छा-खासा मोटा रकम है जिसे लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करना चाहते हैं, तो म्यूचुअल फंड में निवेश करें, अगर आप म्यूचुअल फंड में बड़ी राशि निवेश करके उसपे हर साल स्टेप अप (एसआईपी में बढ़ोतरी) करते हैं, तो एक वक्त बाद हर साल अपनी संपत्ति में 1 करोड़ रुपये का इजाफा कर सकते हैं.

लॉन्ग टर्म निवेश पर तगड़ा फायदा

म्यूचुअल फंड एसआईपी से लॉन्ग टर्म में 2 तरह के फायदे देखने को मिलते हैं, पहला बाजार से मिलने वाला आकर्षक रिटर्न और दूसरा कम्पाउंडिंग का जबरजस्त लाभ, यानी आप अपने निवेश से मिलने वाले ब्याज पर भी, परन्तु ऐसा तब होगा जब आप बिना रुके लगातार नियमित SIP करते रहें.

70000 रुपये की एसआईपी से 7 साल में 1.19 करोड़ रुपये

अगर आप हर महीने 70 हजार रुपये की एसआईपी रखते हैं और उसपर सालाना 10% का स्टेप अप लगाते हैं, तो 7 सालों में 1.19 करोड़ रुपये का कार्पस तैयार कर लेंगें, जोकि 12 फीसदी अनुमानित रिटर्न के हिसाब से गणना की गयी है. अगर यह निवेश पैटर्न बरकरार रहे तो अगले 10 सालों में आपके पास 2.36 करोड़ रुपये और 12 सालों में 3.15 करोड़ रुपये का फण्ड तैयार हो सकता है.

20 साल में लगभग 14 करोड़ रुपये

निवेश जारी रहा तो 15 सालों में 6.07 करोड़ रुपये का कार्पस तैयार हो जायेगा, वहीं 16 वे साल से आपके कार्पस तैयार में 1 करोड़ रुपये से भी अधिक का इजाफा होना शुरु हो जायेगा, 16 वे साल में आपका कार्पस 7.22 करोड़ रुपये, 17वें साल में 8.55 करोड़ रुपये, 18वें साल में 10.09 करोड़ रुपये, 19वें साल में 11.86 करोड़ रुपये और 20वें साल आपका कुल कॉर्पस बढ़ते-बढ़ते 13.92 करोड़ रुपये हो जाएगा.

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें

Joinशेयर बाजारम्यूचुअल फंड
व्हाट्सअप ग्रुप Join Join
टेलीग्राम ग्रुप Join Join

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.

Leave a Reply