ऑयल और गैस सेक्टर में पैसे बनाने का मौका, कल है एनएफओ की अंतिम तिथि

You are currently viewing ऑयल और गैस सेक्टर में पैसे बनाने का मौका, कल है एनएफओ की अंतिम तिथि

वर्तमान समय में ऑयल और गैस सेक्टर की कम्पनियाँ काफी बढ़िया परफॉर्म कर रही है, यहाँ तक की Nifty Oil & Gas Index के बीते 1 साल के रिटर्न पर नजर डालें तो 63 फीसदी से भी अधिक का रिटर्न रहा है.

अगर आप Oil & Gas सेक्टर में निवेश कर इस सेक्टर में होने वाले ग्रोथ का फायदा उठाना चाहते हैं तो आईसीआई प्रुडेंशियल निफ्टी ऑयल एंड गैस ईटीएफ एनएफओ में निवेश कर सकते है, NFO सब्सक्रिप्शन की आखिरी तारीख कल यानी 18 जुलाई 2024 है.

एनएफओ का उद्देश्य

ICI Prudential Nifty Oil & Gas ETF NFO का उद्देश्य ट्रैकिंग त्रुटियों के अधीन Nifty Oil & Gas Index के रिटर्न के अनुसार Return प्रदान करता है, Index में 15 कम्पनियाँ है जो तेल गैंस और पेट्रोलियम उद्योग से संबंध रखती है.

इन कंपनियों का चुनाव बाजार मूल्य के हिसाब से Nifty 500 Index में से किया जाता है, यह ध्यान रखा जाता है कि किसी एक कंपनी का वेटेज 33 फीसदी अधिक नहीं हो और टॉप 3 कंपनियों को मिलाकर वेटेज 62 फीसदी से अधिक ना हो, यह पोर्टफोलियो में संतुलित विविधता को सुनिश्चित करता है.

ICICI AMC में निवेश रणनीति के प्रमुख चिंतन हरिया का कहना है कि ICI Prudential Nifty Oil & Gas ETF फंड निवेशकों को ऐसे क्षेत्र में लाभ पहुंचाने के लिए डिजाइन किया गया है, जो वर्तमान मूल्यांकन में कम है परन्तु अर्थव्यवस्था के लिए प्रमुख है. तेल और गैस क्षेत्र आधुनिक विकास के लिए प्रेरक क्षेत्र है, बढ़ती खपत और मांग इसे महत्वपूर्ण निवेश क्षेत्र बनाता है.

फंड का प्रबंधन

म्यूचुअल फंड एसेट मैनेजमनेट कंपनी से मिली जानकारी के अनुसार नीतीश पटेल और प्रिया श्रीधर संयुक्त रुप से इस योजना का प्रबंधन करेंगें, NFO के लिए न्यूनतम आवेदन राशि 100 रुपया है, इसके बाद एक रुपये के मल्टीपल में निवेश करना होगा इस ETF फंड का बेंचमार्क Nifty Oil & Gas TRI है.

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें

Joinशेयर बाजारम्यूचुअल फंड
व्हाट्सअप ग्रुप Join Join
टेलीग्राम ग्रुप Join Join

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.

Leave a Reply