म्यूचुअल फंड हॉउस बैंक आफ इण्डिया Bank of India Mutual Fund द्वारा बीते कल बुधवार को नए NFO लांच की घोषणा की गयी। यह इक्विटी कैटेगरी में एक ओपन इंडेड स्कीम है, जिससे निवेशक जब चाहे अपना निवेश बाहर निकाल सकते हैं। मल्टी एसेट एलोकेशन फंड के जरिये निवेशकों को इक्विटी (equity), डेब्ट (debt) और गोल्ड ईटीएफ (gold ETF) में निवेश करने का मौका मिलेगा, यह NFO 21 फरवरी 2024 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा।
बैंक ऑफ इंडिया मल्टी एसेट एलोकेशन फंड
इस स्कीम का मुख्य उद्देश्य इक्विटी-संबंधित प्रतिभूतियों, ऋण और मुद्रा बाजार उपकरणों और गोल्ड ईटीएफ में निवेश करना है ताकि लम्बी अवधि में इन माध्यमों से अच्छा मुनाफा बनाया जा सके। ऐसे निवेशक जो अलग-अलग परिसम्पत्तियों में निवेश कर अपने पोर्टफोलियो में डायवर्शिफिकेशन लाना चाहते हैं, उनके लिए यह स्कीम उपयुक्त है।
बैंक ऑफ इंडिया मल्टी एसेट एलोकेशन फंड के फंड मैनेजर आलोक सिंह और मिथरेम भरूचा होंगें, बात करें इस योजना के बेंचमार्क की तो निफ्टी 500 टीआरआई के 37.50% + निफ्टी कंपोजिट Debt Index के 50% + सोने की घरेलू कीमतों के 12.50% के विरुद्ध बेंचमार्क किया जाएगा।
5000 रुपये से निवेश
इस स्कीम में न्यूनतम 5000 रुपये से निवेश किया जा सकता है इसके ऊपर 1 रुपये के मल्टीपल में निवेश करना होगा, इसके अतरिक्त निवेश की न्यूनतम आवेदन राशि 1,000 रुपये है इसके बाद 1 रुपये के गुणक में निवेश होगा। वहीं इस स्कीम में 1,000 रुपये से SIP निवेश किया जा सकता है इसके पश्चात 100 रुपये के गुणक में निवेश करना होगा।
बैंक ऑफ इंडिया मल्टी एसेट एलोकेशन फंड में किये गए कुल निवेश के 10 फीसदी हिस्से को 1 साल के अंदर रिडीम करने पर किसी तरह का कोई चार्ज नहीं होगा, हालाँकि अगर आप इससे अधिक हिस्सा रिडीम करते हैं तो 1% एग्जिट लोड चार्ज देना होगा। अगर आप अपने निवेश को 12 महीने के बाद भुनाते हो तो किसी तरह का कोई एग्जिट लोड चार्ज नहीं देना होगा।
मल्टी एसेट एलोकेशन फंड की रणनीति
इस स्कीम के तहत इक्विटी उपकरणों में 35 से 40 फीसदी, डेट मार्केट में 45.55 फीसदी व गोल्ड ईटीएफ में 10 से 15 फीसदी निवेश किया जायेगा, वहीँ REITs और INVITs द्वारा जारी इकाइयों में 0-10% निवेश करेगी। अलग-अलग परिसम्पत्तियों में निवेश के कारण पोर्टफोलियो में स्थिरता बना रहेगा नतीजतन लम्बे निवेश अवधि में कम्पाउंडिंग का तगड़ा फायदा होगा।
यह पढ़ें : एसबीआई म्यूचुअल फंड के जरिये कमाई का मौका, खुल गया नया NFO, 5000 रुपये से शुरु करें निवेश
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हैं तब सबसे अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
हिंदी में Stock market से जुड़ी खबरें. डेली मार्केट अपडेट की जानकारी के लिए मनी इनसाइडर Money Insider पर आते रहें – धन्यवाद
🔥 Whatsapp Group | यहाँ क्लिक करें |
🔥 Telegram Group | यहाँ क्लिक करें |