म्यूचुअल फंड हॉउस PGIM इण्डिया द्वारा उन निवेशकों के लिए नया फंड ऑफर पेश किया गया है जो रिटायरमेंट के लिए पर्याप्त वेल्थ क्रिएट करना चाहते हैं. बता दें की PGIM India Retirement Fund एनएफओ का सब्सक्रिप्शन 26 मार्च से शुरु होकर 9 अप्रैल 2024 तक चलेगा. यह एक ओपन इंडेड म्यूचुअल फंड स्कीम है जो 5 साल या 60 साल की उम्र जो भी पहले आये तक लॉक इन रहेगा.
SIP के जरिये कर सकते हैं निवेश
PGIM इण्डिया फंड हॉउस के अनुसार स्कीम में 5000 रुपये व उसके ऊपर 1 रुपये के मल्टीपल में निवेश किया जा सकता है. एसआईपी के लिए मिनिमम 5 इंस्टालमेंट और हर क़िस्त में कम से कम 1000 रुपये का निवेश जरुरी होगा, इसके बाद 1 रूपये के मल्टीपल में जितना चाहे उतने का निवेश कर सकते हैं.
फंड हॉउस का कहना है कि यह स्कीम आबंटन तिथि से 5 बिजनेस दिनों के अंदर रेगुलर बिक्री व पुनः खरीद के लिए फिर से खुल जाएगी, बात करें फंड के बेंचमार्क की तो S&P BSE 500 TRI है. पोर्टफोलियो में बाजार के लार्ज कैप, मिड कैप, स्मॉल कैप तीनों सेगमेंट में कम से कम 25 फीसदी आबंटन होने की उम्मीद है.
स्कीम के फंड मैनेजर इस प्रकार होंगें – इक्विटी के लिए विनय पहाड़िया, डेट REIT और InvITs हिस्से के लिए पुनीत पाल, इस स्कीम का एग्जिट लोड शून्य होगा
यह पढ़ें : एसबीआई म्यूचुअल फंड का कमाल 25,000 रुपये का निवेश बना 9.58 लाख
कौन कर सकता है निवेश
ऐसे निवेशक जो लॉन्ग टर्म में बड़ा रिटायरमेंट कार्पस बनाना चाहते हैं निवेश कर सकते हैं, फंड हॉउस के अनुसार यह योजना खासकर रिटायरमेंट को ध्यान में रखकर बनाया गया है. लम्बी अवधि में निवेश से कम्पाउंडिंग का जबरजस्त फायदा देखने को मिलेगा.
फंड का निवेश इक्विटी संबंधित विकल्प REIT और इनविट व फिक्स्ड इनकम सिक्योरिटीज में मिक्स रुप से निवेश करना है ताकि बेहतरीन रिटर्न के साथ अपने रिटायरमेंट के लक्ष्य को पूरा किया जा सके, हालाँकि फंड हॉउस स्कीम में रिटर्न की गारंटी नहीं देता.
हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.