म्यूचुअल फंड निवेश वेल्थ क्रिएशन का वह तरीका है, जो बिना आपके जेब को लोड दिए, छोटी-छोटी बचत पर बड़ा रिटर्न दे सकता है. Mutual Fund निवेश में सबसे बड़ी भूमिका कम्पाउंडिंग का है, निवेश जितना लम्बा चलेगा, कम्पाउंडिंग का फायदा उतना अधिक होगा, आज हम टाटा म्यूचुअल फंड (Tata Mutual Fund) के ऐसे स्कीम के बारे में बात करने वाले हैं जिसने 1 लाख रुपये की वैल्यू को 41 लाख रुपये तक कर दिया है.
Tata Hybrid Equity Fund
टाटा हाइब्रिड इक्विटी फंड की स्थापना अक्टूबर 1995 में हुआ था, तब से लेकर अब तक स्कीम ने निवेशकों को जोरदार रिटर्न दिया है, पिछले एक साल में Tata Hybrid Equity Fund का रिटर्न लगभग 25 फीसदी तक रहा है. इस दौरान 1 लाख रुपये की निवेश वैल्यू 1.25 लाख रुपया हो गया.
3 साल की अवधि में इस स्कीम ने 15.62 फीसदी का रिटर्न दिया, इस दौरान 1 लाख रुपये का निवेश 1.54 लाख रुपया हो गया. वहीं 5 साल की अवधि में टाटा म्यूचुअल फंड के इस स्कीम ने 1 लाख रुपये को 2.04 लाख रुपया बना दिया. 10 साल में इस स्कीम में निवेशित पैसा 3.5 गुना हो गया और 20 साल में 12.3 गुना तक बढ़ा.
यह पढ़ें : 43 इक्विटी म्यूचुअल फंड वित्त वर्ष 2024 में 70 फीसदी का रिटर्न
1 लाख रुपया बना 41 लाख
अगर किसी निवेश ने सन 1995 में फंड के स्थापना के समय से 1 लाख रुपये का निवेश किया होता, तो आज उसका निवेश 41 गुना बढ़ चूका होता यानी कुल वैल्यू 41.82 लाख रुपया हो गया होता.
याद रखें जरुरी नहीं है की जो स्कीम पहले बेहतर परफॉर्म कर चुकी है, आगे भी बेहतर करें, इसलिए निवेश से पहले एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें.
हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.