Mutual Fund Return : 10 हजार रुपये की एसआईपी ने बना दिया करोड़पति, यहाँ देखें रिटर्न

You are currently viewing Mutual Fund Return : 10 हजार रुपये की एसआईपी ने बना दिया करोड़पति, यहाँ देखें रिटर्न

शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड से पैसे बनाने के लिए हमेशा से लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट पर जोर दिया जाता है, लम्बे समय तक निवेश में निरंतरता बनी रहे, ताकि रिटर्न की सम्भावना बढ़ जाए व तगड़ा फंड मैच्योरिटी तैयार हो. आज हम आपको ऐसे म्यूचुअल फंड स्कीम के बारे में बताने वाले हैं, जिसने 10,000 रुपये की एसआईपी में निवेशकों को करोड़पति बना दिया है.

Franklin India Focused Equity Fund

फ्रेंकलिन इण्डिया फोकस्ड इक्विटी फंड को आज से 16 साल पहले साल 2007 में लांच किया गया था, तब से लेकर अब तक इस स्कीम ने 14.33 फीसदी CAGR का रिटर्न दिया है. 1 साल की अवधि में इस स्कीम ने 36.55 फीसदी का रिटर्न दिया है, यानी एक साल पहले शुरु किये गए 10 हजार रुपये की एसआईपी वेल्यु 1.46 लाख रुपये हो गयी.

निवेशकों को किया मालामाल

अगर किसी निवेशक ने 3 साल के लिए इस स्कीम में एसआईपी की होगी तो वह 3.6 लाख रुपये के निवेश पर 4.96 लाख रुपया तैयार कर चूका होगा, वहीं 5 साल से एसआईपी कर रहे निवेशक को 6 लाख रुपये के निवेश पे 10.26 लाख रुपया प्राप्त हो चूका होगा.

वही पिछले 10 साल से इस स्कीम में निवेश कर रहे व्यक्ति को 12 लाख रुपये के निवेश पर 36.47 लाख रुपये का रिटर्न मिल चूका होगा, यही हाल रहा तो 20 साल तक इस स्कीम में भरोसा करने वाले निवेशकों को 20 लाख रुपये के निवेश पर 97.58 लाख रुपये का रिटर्न मिला.

यह पढ़ें : NFO : म्यूचुअल फंड की नई स्कीम में करें निवेश, तैयार होगा मोटा रिटायरमेंट फंड

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें

Joinशेयर बाजारम्यूचुअल फंड
व्हाट्सअप ग्रुप Join Join
टेलीग्राम ग्रुप Join Join

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.

Leave a Reply