Mutual Fund : इन 7 म्यूचुअल फंड में हो रहा सबसे ज्यादा निवेश

You are currently viewing Mutual Fund : इन 7 म्यूचुअल फंड में हो रहा सबसे ज्यादा निवेश

मार्च 2024 के महीने में लार्ज कैप, फ्लेक्सी कैप, फोकस्ड, कॉन्ट्रा और ELSS मिलाकर 7 इक्विटी फंड कैटेगरी को सबसे अधिक निवेश मिला, इन स्कीमों ने 1,000 करोड़ रुपये से भी अधिक का निवेश अर्जित किया.

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ब्लूचिप फंड

इस लार्ज कैप स्कीम ने सबसे अधिक 1951.05 करोड़ रुपये का निवेश अर्जित किया, फरवरी में 51,554.28 करोड़ का AUM मार्च तक बढ़कर 53,505.33 करोड़ रुपया हो गया.

पराग पारेख फ्लेक्सी कैप फंड

एयूएम के आधार पर पराग पारेख फ्लेक्सी कैप फंड सबसे बड़ी योजना है, इस स्कीम में मार्च महीने 1,658.92 करोड़ रुपये का निवेश आया, फरवरी में स्कीम की AUM 58,900 करोड़ रुपया थी जो मार्च तक बढ़कर 60,559 करोड़ रुपया हो गयी.

निप्पॉन इण्डिया लार्ज कैप फंड

निप्पॉन इण्डिया लार्ज कैप फंड को मार्च 2024 में 1,611.62 करोड़ रुपये का निवेश मिला, जिससे फंड का AUM बढ़कर 24,378.39 करोड़ रुपया हो गया.

एसबीआई म्यूचुअल फंड

  • एसबीआई फोकस्ड इक्विटी फंड – 1,454.36 करोड़ का निवेश मिला, फंड का AUM बढ़कर 32,190.38 करोड़ रुपया हो गया.
  • एसबीआई कॉन्ट्रा फंड को मार्च महीने में 1451.94 करोड़ का निवेश मिला कुल AUM 26,776.87 करोड़ रुपया हो गया

एक्सिस ELSS टैक्स सेवर फंड

एक्सिस टैक्स सेवर फंड ईएलएसएस कैटेगरी में सबसे बड़ी योजना है, मार्च महीने में इस योजना को 1,448.72 करोड़ का निवेश मिला, इसी के साथ स्कीम का AUM 34,025.16 करोड़ से बढ़कर 35,473 करोड़ रुपया हो गया.

एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड

एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड को मार्च 1182.98 करोड़ रुपये का निवेश मिला, वर्तमान में फंड का AUM 50839.90 करोड़ रुपया हो गया.

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें

Joinशेयर बाजारम्यूचुअल फंड
व्हाट्सअप ग्रुप Join Join
टेलीग्राम ग्रुप Join Join

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.

Leave a Reply