91 दिनों में मैच्योर होने वाला म्यूचुअल फंड, निवेश करें या नहीं?

You are currently viewing 91 दिनों में मैच्योर होने वाला म्यूचुअल फंड, निवेश करें या नहीं?

अगर आप छोटी अवधि के लिए निवेश करना चाहते हैं तो आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड हॉउस के नए योजना में निवेश कर सकते हैं. बीते कल गुरुवार को आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड द्वारा ICICI Prudential Fixed Maturity Plan – Series 89 – Plan G को लांच किया गया. इस योजना की मैच्योरिटी समयअवधि 91 दिनों की है.

यह एक क्लोज इंडेड फंड है जो 91 दिनों में मैच्योर हो जाएगी, NFO सब्सक्रिप्शन के लिए 12 मार्च 2024 तक खुला हुआ है, ICICI Prudential Fixed Maturity Plan – Series 89 – Plan G स्कीम के माध्यम से निवेशकों का पैसा फिक्स इनकम, सिक्योरिटीज व डेट इंस्टूमेंट में निवेश किया जायेगा, शॉट टर्म निवेश के लिए इस स्कीम का चुनाव किया जा सकता है.

स्टॉक एक्सचेंज लिस्टिंग

यह स्कीम इनकम फंड के सामान है जोकि स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट होगी, स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट होने के वजह से पैसे निकालने के समय किसी तरह का एग्जिट लोड चार्ज नहीं देना होगा, वहीं यह स्कीम डायरेक्ट और रेगुलर दोनों तरह के प्लान में मौजूद होगा.

5,000 रुपये से कर सकते हैं निवेश

ICICI Prudential Fixed Maturity Plan – Series 89 – Plan G योजना में कम से कम 5,000 रुपये से निवेश करना होगा, इसके बाद 10 रुपये के मल्टीपल में निवेश कर सकते हैं. मैच्योरिटी पर निवेशक अपने पुरे पैसे वापस निकाल सकते हैं या वे चाहें तो आईसीआसीआई प्रुडेंशियल के अन्य NFO में पैसे निवेश कर सकते हैं.

मैच्योरिटी का पैसा उसी बैंक खाते में आएगा जो उपलब्ध कराया जाएगा, स्कीम का बेंचमार्क CRISIL Liquid Fund Index होगा, यानि 91 दिनों में फंड कैसा परफॉर्म कर रहा है, इस इंडेक्स द्वारा देखा जा सकता है.

यह पढ़ें : Investment : म्यूचुअल फंड सहीं है, परन्तु मेरे लिए कौन सा फंड सहीं है?

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें

Joinशेयर बाजारम्यूचुअल फंड
व्हाट्सअप ग्रुप Join Join
टेलीग्राम ग्रुप Join Join

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.

Leave a Reply