Mutual Fund : निप्पॉन इण्डिया स्मॉल कैप फंड में बड़े बदलाव

You are currently viewing Mutual Fund : निप्पॉन इण्डिया स्मॉल कैप फंड में बड़े बदलाव

निप्पॉन इण्डिया म्यूचुअल फंड हॉउस ने, निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड (Nippon India Small Cap Fund) में कई बदलावों को 22 मार्च से प्रभावी कर दिया है. जिसमे एग्जिट लोड संसोधन व सीमित सब्सक्रिप्शन शामिल है. निप्पॉन इण्डिया म्यूचुअल फंड ने इन बदलाओं की जानकारी notice-cum-addendum के माध्यम से दी.

एग्जिट लोड संबंधित बदलाव –

पहले एक महीने के भीतर रिडम्शन कराने पर 1 फीसदी का एग्जिट लोड चार्ज लगता था जोकि बदलकर एक वर्ष के लिए लागू कर दिया जायेगा, एक वर्ष बाद यूनिट रिडीम कराने पर रिडिम्शन चार्ज शून्य होगा.

फंड हॉउस ने कहा की अगर 1 अक्टूबर 1012 से, अगर स्कीम में एग्जिट लोड लगाया जाता है, तो goods and service tax यदि कोई हो तो घटाकर तुरंत स्कीम में जमा किया जायेगा.

Exit load में संशोधन संभावित आधार पर लागू होगा (ए) सभी subscription transactions (including switch-in) 22 मार्च, 2024 और उसके बाद के एनएवी के साथ प्रोसेस किए गए, आवेदन की प्राप्ति के बावजूद. (बी) सभी systematic transactions जैसे कि Systematic Investment Plan (SIP) और Systematic Transfer Plan (STP) आदि जहां registrations/enrolments प्रभावी तिथि पर या उसके बाद किए गए हैं.

यह पढ़ें : Pharma Mutual Funds : गजब का मुनाफा, एक साल का रिटर्न देख मन हो जायेगा गदगद

निप्पॉन इण्डिया स्मॉल कैप फंड सब्सक्रिप्शन लिमिट

एसआईपी, एसटीपी या अन्य कोई स्पेशल प्रॉडक्ट चाहे सिंगल व मल्टीपल मल्टीपल एप्लीकेशन हो प्रति पेन प्रतिदिन 50 हजार रुपये निवेश सीमा के साथ जारी होंगें.

हाल फिलहाल में स्मॉल कैप फंड्स निवेश ने जबरजस्त रैली पकड़ी हाई टिकट निवेश के माध्यम से बढ़ती भागीदारी को देखते हुए यह कदम जरुरी है जो मौजूदा यूनिट धारकों के हित में होगा व निवेश के लिए उपयुक्त होगा.

उपर्युक्त investment restrictions नियामक आवश्यकताओं के अनुसार अनिवार्य निवेशों के लिए लागू नहीं होंगे. उपर्युक्त योजना की अन्य सभी सुविधाएँ, नियम और शर्तें अपरिवर्तित रहेंगी.

निप्पॉन इण्डिया स्मॉल कैप फंड परिसंपत्ति प्रबंधन की दृष्टि से सबसे बड़ी स्मॉल कैप योजना है जो फरवरी 2024 तक 46044.13 करोड़ AUM को मैनेज कर रही है.

हाल ही में निप्पॉन इण्डिया स्मॉल कैप फंड ने अपना स्ट्रेस टेस्ट जारी किया इस फंड को पोर्टफोलियो का 25 फीसदी हिस्सा ख़त्म करने के लिए 13 दिनों और 50 फीसदी हिस्सा ख़त्म करने के लिए 27 दिनों की आवश्यकता होगी.

बता दें की निप्पॉन इण्डिया स्मॉल कैप फंड एक ओपन इंडेड फंड स्कीम है जो मुख्य रुप से स्मॉल कैप कंपनियों में निवेश करती है.

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें

Joinशेयर बाजारम्यूचुअल फंड
व्हाट्सअप ग्रुप Join Join
टेलीग्राम ग्रुप Join Join

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.

Leave a Reply