Mutual Fund : 1 लाख बना 65.4 लाख, दमदार म्यूचुअल फंड बीते साल 33 फीसदी रिटर्न

You are currently viewing Mutual Fund : 1 लाख बना 65.4 लाख, दमदार म्यूचुअल फंड बीते साल 33 फीसदी रिटर्न

एक स्मार्ट निवेशक पैसे एक जगह निवेश करने के बजाय अलग-अलग जगह निवेश को जोर देता हैं, कुछ पैसा शेयर बाजार, कुछ सरकारी बांड, कुछ बैंक एफडी और कुछ सोना-चांदी आदि अलग-अलग एसेट क्लास में निवेश करता है, ऐसा ही म्यूचुअल फंड के साथ भी होता है. जिसे मल्टी एसेट अप्रोच कहते हैं.

मल्टी एसेट कैटेगरी के योजना ने कमाल का रिटर्न दिया है, इस स्कीम ने 21 सालों के दौरान निवेशकों के 1 लाख रुपये को 65.4 लाख रुपया बना दिया है.

मल्टी एसेट अप्रोच

एक सफल निवेशक बनने के लिए मल्टी एसेट निवेश अप्रोच रखना बहुत जरुरी है, मल्टी एसेट निवेश में इक्विटी, फिक्स्ड इनकम, कमोडिटी (सोना-चांदी) आदि अलग-अलग एसेट क्लास में निवेश होता है, इन सब कैटेगरी में बाजार चाल का असर एक सामान नहीं होता.

मल्टी एसेट कैटेगरी के सबसे पुराने फंड आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल मल्टी एसेट फंड ने 21 सालों के दौरान कमाल का रिटर्न दिया है. इस योजना का प्रबंधन व फंड मैनेजमेंट आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी के ईडी और सीआईओ एस. नरेन जी करते हैं.

1 लाख बना 65 लाख से भी अधिक

ICICI Prudential Multi Asset Fund को 31 अक्टूबर 2002 को लांच किया गया था, इस योजना ने अपने स्थापना से लेकर 30 अप्रैल 2024 तक 21.5 फीसदी CAGR का रिटर्न दिया है. इस दौरान जिस निवेशक ने फंड के शुरुवात में 1 लाख रुपये लगाए उसकी वैल्यू 65.4 लाख रुपया हो गया. जबकि इसी अवधि में फंड के बेंचमार्क ने 17.1% CAGR का रिटर्न दिया और 1 लाख रुपये की वैल्यू को 30 लाख रुपया बना पाया.

1 साल की अवधि में स्कीम ने 33.1% का रिटर्न दिया, 3 साल में 24.7% CAGR और 5 साल में 24.47% CAGR का रिटर्न दिया है.

मल्टी एसेट कैटेगरी का सबसे बड़ा फंड

एसेट अंडर मैनेजमेंट के आधार पर यह फंड अपनी कैटेगरी का सबसे बड़ा फंड है, इसका AUM 39,534.59 करोड़ रुपया है, इस फंड का 53.5 फीसदी हिस्सा इक्विटी में और 28.1 फीसदी हिस्सा डेट में निवेश होता है, इसके अलावा अन्य जैसे कमोडिटी, रीट, इनवीट आदि में निवेश होता है.

इक्विटी निवेश के अंदर बिजली, कृषि, कृषि से जुड़े इनपुट, रिटेलिंग, परिवहन, फार्मा, स्वास्थ्य सेवा आदि शामिल है, वहीँ डेट में सारवेन सिक्योरिटीज, टॉप टियर बैंकों के प्रमाण पत्र, AAA रेटेड सिक्योरिटीज, कॉर्पोरेट बॉन्डों आदि निवेश शामिल है.

कीन्हे निवेश करना चाहिए

जो निवेशक अपने पोर्टफोलियो में विविधता लाना चाहते हैं, और जिनका निवेश अवधि कम से कम 5 साल या उससे अधिक हो इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं.

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें

Joinशेयर बाजारम्यूचुअल फंड
व्हाट्सअप ग्रुप Join Join
टेलीग्राम ग्रुप Join Join

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.

Leave a Reply