Multibagger Stock : दमदार शेयर 4 साल में 1 लाख बना 37 लाख

You are currently viewing Multibagger Stock : दमदार शेयर 4 साल में 1 लाख बना 37 लाख

शेयर बाजार में निवेश जोखिम भरा है परन्तु यह बहुत कम समय में निवेशक को लखपति करोड़पति बना सकता है, बाजार में ऐसे कई स्टॉक मौजूद है जो लॉन्ग टर्म में या बहुत कम समय में निवेशकों को मालामाल कर जाते हैं, कम समय में मल्टीबैगर रिटर्न देने वाले स्टॉक्स की लिस्ट में एक नाम वन प्वाइंट वन सॉल्यूशंस लिमिटेड (One Point One Solutions) का भी है, इस स्टॉक ने महज 4 साल में 1 लाख रुपये की वैल्यू 37 लाख रुपये कर दी.

3600 फीसदी से भी अधिक की तेजी

वन प्वाइंट वन सॉल्यूशंस लिमिटेड (One Point One Solutions) एक स्मॉल कैप आईटी सर्विस कंपनी है जिसका मार्केट कैप 1250 करोड़ रुपया है, वर्तमान में 58.65 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे इस कंपनी के शेयर भाव 4 साल पहले 29 नवम्बर 2019 को 1.58 रुपये के स्तर पर थे,

तब से लेकर अब तक इस स्टॉक में 3600 फीसदी से भी अधिक की तेजी आई है, बीते कारोबारी दिन में कंपनी के शेयर ने 5 फीसदी की बढ़त दर्ज की और 58.65 रुपये के स्तर पर बंद हुए.

इन 4 सालों के दौरान वन प्वाइंट वन सॉल्यूशंस लिमिटेड स्टॉक में किये गए 1 लाख रुपये का निवेश बढ़कर 37 लाख रुपये से भी अधिक में तब्दील हो गया.

1 साल में पैसा हुआ डबल

वन प्वाइंट वन सॉल्यूशंस लिमिटेड कंपनी के शेयर्स ने 1 साल की अवधि में 163 फीसदी से भी अधिक का रिटर्न दिया है, वहीँ 1 माह में लगभग 10 फीसदी तक का उछाल इस स्टॉक में आया है, बता दें की कंपनी के तिमाही नतीजे शानदार रहे हैं और कंपनी ने इस दौरान अपने नेट प्रॉफिट में 105 फीसदी से भी अधिक का इजाफा किया है.

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें

Joinशेयर बाजारम्यूचुअल फंड
व्हाट्सअप ग्रुप Join Join
टेलीग्राम ग्रुप Join Join

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.

Leave a Reply