गांव, शहर सभी जगह म्यूचुअल फंड निवेश आप लोगों के बीच काफी पॉपुलर हो रहा है, एसोसिएशन आफ म्यूचुअल फंड इन इण्डिया AMFI डाटा के अनुसार जून तिमाही में इक्विटी म्यूचुअल फंड निवेश 94,151 करोड़ रुपये रहा जोकि बीते साल के समान अवधि की तुलना में 5 गुना अधिक है.
आम लोगों के बीच म्यूचुअल फंड की बढ़ती लोकप्रियता का एक बड़ा कारण यह भी है कि महज सालभर में म्यूचुअल फंड योजनाओं ने कमाल का रिटर्न दिया है. यहाँ उन फंड्स के बारे में बताया गया है जिन्होंने एक साल के दौरान कमाल का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
उदाहरण के तौर पे यहाँ 7 इक्विटी म्यूचुअल फंड योजनाओं के बारे में बताया गया है, इन योजनाओं ने बीते 1 साल के दौरान एसआईपी निवेशकों को 84 फीसदी से लेकर 120 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
HDFC Defence Fund
- 1 साल के दौरान इस योजना के डायरेक्ट प्लान ने 111.36 फीसदी का रिटर्न दिया है
- इसी अवधि में योजना के रेगुलर प्लान ने 108.73 फीसदी का रिटर्न दिया है
- 1 साल में एसआईपी एन्युलाइज्ड रिटर्न (डायरेक्ट प्लान का) 120.11 फीसदी रहा है.
- योजना का कुल संपत्ति प्रबंधन साइज 3,883.88 करोड़ रुपया है
Bandhan Infrastructure Fund
- 1 साल के दौरान इस योजना के डायरेक्ट प्लान ने 83.70 फीसदी का रिटर्न दिया है
- इसी अवधि में योजना के रेगुलर प्लान ने 81.51 फीसदी का रिटर्न दिया है
- 1 साल में एसआईपी एन्युलाइज्ड रिटर्न (डायरेक्ट प्लान का) 102.27 फीसदी रहा है.
- योजना का कुल संपत्ति प्रबंधन साइज 1,934.06 करोड़ रुपया है
LIC MF Infrastructure Fund
- 1 साल के दौरान इस योजना के डायरेक्ट प्लान ने 90.18 फीसदी का रिटर्न दिया है
- इसी अवधि में योजना के रेगुलर प्लान ने 87.74 फीसदी का रिटर्न दिया है
- 1 साल में एसआईपी एन्युलाइज्ड रिटर्न (डायरेक्ट प्लान का) 99.4 फीसदी रहा है.
- योजना का कुल संपत्ति प्रबंधन साइज 1,662.59 करोड़ रुपया है
ICICI Prudential PSU Equity Fund
- 1 साल के दौरान इस योजना के डायरेक्ट प्लान ने 87.49 फीसदी का रिटर्न दिया है
- इसी अवधि में योजना के रेगुलर प्लान ने 84.96 फीसदी का रिटर्न दिया है
- 1 साल में एसआईपी एन्युलाइज्ड रिटर्न (डायरेक्ट प्लान का) 92.57 फीसदी रहा है.
- योजना का कुल संपत्ति प्रबंधन साइज 2,719.94 करोड़ रुपया है
SBI PSU Fund
- 1 साल के दौरान इस योजना के डायरेक्ट प्लान ने 89.67 फीसदी का रिटर्न दिया है
- इसी अवधि में योजना के रेगुलर प्लान ने 87.53 फीसदी का रिटर्न दिया है
- 1 साल में एसआईपी एन्युलाइज्ड रिटर्न (डायरेक्ट प्लान का) 91.1 फीसदी रहा है.
- योजना का कुल संपत्ति प्रबंधन साइज 4,623.18 करोड़ रुपया है.
Aditya Birla Sun Life PSU Equity Fund
- 1 साल के दौरान इस योजना के डायरेक्ट प्लान ने 89.52 फीसदी का रिटर्न दिया है
- इसी अवधि में योजना के रेगुलर प्लान ने 86.91 फीसदी का रिटर्न दिया है
- 1 साल में एसआईपी एन्युलाइज्ड रिटर्न (डायरेक्ट प्लान का) 84.46 फीसदी रहा है.
- योजना का कुल संपत्ति प्रबंधन साइज 5,844.05 करोड़ रुपया है.
ऊपर बताये गए योजनाओं में HDFC Defence Fund रक्षा क्षेत्र का फंड है, 4 सरकारी कंपनियों में फोकस्ड करने वाली PSU फंड है और 2 बुनियादी सुविधाओं से जुडी हुई कंपनियों में निवेश करने वाली विनिर्माण फंड है.
हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.