बीते एक साल में BSE मिड कैप इंडेक्स में 68 फीसदी से भी अधिक की तेजी आई. नतीजतन मिड कैप की इक्विटी फंड कैटेगरी ने 1 साल की अवधि में 71 फीसदी तक का रिटर्न उत्पन्न किया. अगर आप इस वित्त वर्ष निवेश की योजना बना रहे हैं तो Mid cap फंड बेहतर हो सकता है, हालांकि यह एक High रिस्क कैटेगरी है. निवेशक जितना रिस्क लेगा, रिटर्न की संभावना उतना ही अधिक है.
Midcap Mutual Fund
इस फंड के जरिये मिड साइज की कंपनियों के शेयर्स में निवेश किया जाता है, इन कंपनियों का मार्केट कैप 5,000 करोड़ से अधिक व 20,000 करोड़ से कम का होता है.
मिडकैप फंड निवेश जोखिम
मिड कैप म्यूचुअल फंड लार्ज कैप की तुलना में अधिक रिस्की है, इसलिए इस कैटेगरी का चुनाव तभी करें जब आप High रिस्क ले सकते हैं. लम्बी निवेश अवधि में मिड कैप फंड बेहतर रिटर्न उत्पन्न करता है, ऐसे में अगर आप लॉन्ग टर्म निवेश पर ध्यान दें जैसे कि 5 साल, तो बेहतर मुनाफा बना सकते हैं.
यह पढ़ें : FY25 Investment : नए वित्त वर्ष के लिए बेहतर है मल्टी एसेट अलोकेशन फंड, ये रहा कारण
20 से 30 प्रतिशत हिस्सा, निवेश के लिए सहीं
एक्सपर्ट की मानें तो मिड कैप फंड में 20 से 30 फीसदी हिस्सा निवेश करना चाहिए, जैसे अगर आपके पास निवेश के लिए कुल 100 रुपये हैं ऐसे में आपको 20 से 30 रुपये मिड कैप फंड में निवेश करना चाहिए, लॉन्ग टर्म निवेश में पर विशेष ध्यान दें.
एसआईपी के जरिये निवेश करना होगा बेहतर
म्यूचुअल फंड में एकमुश्त निवेश करने के बजाय SIP पर जोर दें, ऐसा इसलिए क्योंकि अगर आप हर महीने थोड़ी-थोड़ी राशि का निवेश करते हैं तो रिस्क कम हो जाता है. क्योंकि एसआईपी पर बाजार-उतार चढाव का अधिक असर नहीं पड़ता.
बढ़िया रिटर्न वाले मिड कैप फंड
फंड का नाम | बीते 1 साल का रिटर्न | बीते 3 साल का रिटर्न | बीते 5 साल का रिटर्न |
---|---|---|---|
क्वांट मिड कैप फंड | 71.84 फीसदी | 38.40 फीसदी | 32.41 फीसदी |
महिंद्रा मनुलाइफ़ मि डकैप फंड | 65.34 फीसदी | 29.43 फीसदी | 26.55 फीसदी |
मोतीलाल ओसवाल मिड कैप फंड | 64.35 फीसदी | 36.37 फीसदी | 27.40 फीसदी |
HDFC मिड कैप ऑपर्च्युनिटी फंड | 61.58 फीसदी | 30.14 फीसदी | 24.14 फीसदी |
निप्पॉन इण्डिया ग्रोथ फंड | 61.35 फीसदी | 29.33 फीसदी | 25.25 फीसदी |
हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.