Mid Cap Fund : थोड़ा रिस्क और ज्यादा रिटर्न, 1 साल में मिला 66 फीसदी रिटर्न

You are currently viewing Mid Cap Fund : थोड़ा रिस्क और ज्यादा रिटर्न, 1 साल में मिला 66 फीसदी रिटर्न

चारों तरफ फैली म्यूचुअल फंड की वाहवाही के बाद, अगर आप भी इन दिनों म्यूचुअल फंड निवेश का प्लान बना रहे हैं, तो मिड कैप फंड (Mid Cap Fund) निवेश के लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है. म्यूचुअल फंड की इस कैटेगरी ने बीते 1 साल में 66 फीसदी से भी अधिक का रिटर्न दिया है, अगर आप अपने निवेश पर रिस्क ले सकते हैं तो मिडकैप फंड में निवेश करें, चलिए मिड कैप फंड के बारे में विस्तार से जानते हैं.

मिड कैप म्यूचुअल फंड क्या है?

मिडकैप म्यूचुअल फंड वह है जो मिडकैप कंपनियों के शेयर्स में निवेश करता है, मिडकैप कंपनियों में वे कंपनियां शामिल हैं जिनका मार्केट कैप 5,000 करोड़ से अधिक व 20,000 करोड़ रुपये से कम है. मार्केट कैप के लिहाज से 101वीं से 200वीं रैंकिंग वाली कंपनियों को भी मिड कैप कम्पनियाँ कहा जाता है.

रिस्की होता है मिड कैप फंड

मिड कैप म्यूचुअल फंड लार्ज कैप की तुलना में अधिक जोखिम भरे होते हैं, इसलिए वे निवेश जो जोखिम उठा सकते हैं मिडकैप फंड में निवेश करें, इसके अलावा मिडकैप फंड में निवेश के लिए लम्बी निवेश अवधि का चुनाव करें, कम से कम 5 साल या इससे ऊपर के लिए मिडकैप म्यूचुअल फंड का चुनाव करना चाहिए.

  • मिडकॅप कंपनियों में लार्ज की अपेक्षा बढ़ने की सम्भावना अधिक होती है
  • स्मॉल कैप फंड की तुलना में मिडकैप अधिक स्थिर होते हैं
  • पोर्टफोलियो में विविधीकरण के लिए मददगार

कितना करना चाहिए निवेश

विशेषज्ञों की माने तो कुल पोर्टफोलियो के 20 से 30 फीसदी निवेश मिड कैप फंड में करना चाहिए, यानी अगर आपके पास निवेश के लिए कुल 100 रुपये है तो 20 से 30 रुपये को मिडकैप म्यूचुअल फंड में डालें, इससे लॉन्ग टर्म निवेश पर लाभ होगा.

SIP के जरिये निवेश है फायदेमंद

म्यूचुअल फंड में एकमुश्त निवेश के बजाय एसआईपी के जरिये निवेश फायदेमंद होगा, इसमें निवेश के लिए सहूलियत होती है और रिस्क भी कम होता है, जीवन में निरंतर निवेश का का अनुशाशन बनता है व बाजार उतार-चढाव पर भी रिटर्न बेहतर बना रहता है.

मिडकैप फंड्स का रिटर्न

फंड का नामबीते 1 साल का रिटर्नबीते 3 साल का औसत रिटर्नबीते 5 साल का औसत रिटर्न
मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड66.41%38.69%34.58%
महिंद्रा मनलाइफ़ मिडकैप फंड59.37%29.36%32.47%
एडलवाइज मिडकैप फंड57.81%27.75%32.61%
क्वांट मिडकैप फंड57.14%33.12%39.10%
निप्पॉन इण्डिया ग्रोथ फंड52.93%28.83%31.25%
एनएवी 13 अगस्त के अनुसार

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें

Joinशेयर बाजारम्यूचुअल फंड
व्हाट्सअप ग्रुप Join Join
टेलीग्राम ग्रुप Join Join

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.

Leave a Reply