9 जनवरी 2024 को ज्योती सीएनसी ऑटोमेशन का आईपीओ दस्तक देने वाला है, एंकर निवेशकों के लिए यह आईपीओ 8 जनवरी 2024 को ओपन होगा, ग्रे मार्केट में इस आईपीओ की जबरजस्त धूम मची है, बता दें की Jyoti CNC के IPO का प्राइज बैंड 315 रुपये से 331 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.
आईपीओ लॉट साइज
Jyoti CNC IPO में निवेशक 1 लॉट के लिए दाव लगा सकते है, 1 लॉट में 45 शेयर शामिल है. यानी निवेशकों को कम से कम 14,895 रुपये का दाव लगाना होगा, वहीं अधिकतम 13 लॉट के लिए निवेश किया जा सकता है. कंपनी ने कर्मचारियों के लिए प्रति शेयर 15 रुपये की छूट भी लागू की है, इस आईपीओ का सब्सक्रिप्शन 11 जनवरी 2024 तक चलेगा.
यह पढ़ें : Stock Market : 22 पैसे का यह शेयर 4.20 के भाव पर, निवेशकों को करोड़पति बना चुकी है कंपनी
पहले ही दिन हो सकता है 25% का फायदा
ग्रे मार्केट में कंपनी का परफॉर्मेंस काफी बढ़िया है, रिपोर्ट के अनुसार कंपनी का आईपीओ ग्रे मार्केट में 85 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड हो रहा है, इस लिहाज से शेयर बाजार में कंपनी के आईपीओ की लिस्टिंग 416 रुपये के आसपास हो सकती है, अगर ऐसा हुआ तो योग्य निवेशकों को पहले ही दिन प्रति शेयर 25% से भी अधिक का मुनाफा होगा.
Jyoti CNC IPO की जानकारी
मौजूदा समय में Jyoti CNC के प्रमोटर्स की शेयर होल्डिंग 72.66 फीसदी की है. इस आईपीओ का साइज 1000 करोड़ रुपया है, कंपनी इस आईपीओ के माध्यम से 3.02 करोड़ शेयर्स जारी करेगी. रिटेल निवेशकों के लिए आईपीओ का 10% हिस्सा आरक्षित है वहीँ क्वालिफाइड इन्वेस्टर्स के लिए 75% हिस्सा आरक्षित है.
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हैं तब सबसे अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
हिंदी में Stock market से जुड़ी खबरें. डेली मार्केट अपडेट की जानकारी के लिए मनी इनसाइडर Money Insider पर आते रहें – धन्यवाद
🔥 Whatsapp Group | यहाँ क्लिक करें |
🔥 Telegram Group | यहाँ क्लिक करें |