यु तो शेयर बाजार बहुत अधिक रिस्की है परन्तु जो बाजार की चाल को समझते हैं यहाँ से खूब पैसा बनाते हैं. शेयर बाजार में बहुत से ऐसे स्टॉक मौजूद है जो लॉन्ग टर्म में निवेशकों को छप्परफाड़ कमाई करा कर देते हैं. उन्ही में से एक है टेक्सटाइल निर्माता कंपनी ट्रिडेंट (Trident) इस मल्टीबैगर स्टॉक ने 10 साल की समय अवधि में अपने निवेशकों को 3600% का जोरदार रिटर्न दिया है. यानी इस समय अवधि में किसी निवेशक ने 10 हजार रुपये ट्रिडेंट (Trident) के स्टॉक में लगाए होंगें उसकी वर्तमान वैल्यु 4 लाख रुपये हो गयी होगी.
ट्रिडेंट (Trident) परफॉर्मेंस
ट्रिडेंट (Trident) कंपनी का मार्केट कैप 20000 करोड रुपए रुपये है, कंपनी टेक्सटाइल, पेपर, केमिकल जैसे प्रोडक्ट का मैन्युफैक्चरिंग करती है, कम्पनी के कमाई का एक बड़ा हिस्सा एक्सपोर्ट के जरिये आता है.
अगर ट्रिडेंट (Trident) स्टॉक के परफॉर्मेस की बात करें तो 1 महीने में 12 फीसदी, 3 महीने में 9 फीसदी, 3 साल में 620 फीसदी और 5 साल में 500 फीसदी का रिटर्न इस स्टॉक ने दिया है. ट्रिडेंट (Trident) के स्टॉक 52 सप्ताह में सबसे अधिक 43 रुपये तक जा चुके हैं और 52 सप्ताह में सबसे नीचे 25 रुपये स्तर तक आ चुके हैं.
यह पढ़ें : Share Market : आने वाला है सस्ते दाम के 3 आईपीओ, यहाँ देखें डिटेल
एक्सपर्ट ने दिया खरीद का सुझाव
टेक्निकल चार्ट पर इस स्टॉक का प्राइज मोमेंटम काफी बढ़िया नजर आ रहा है. अरिहंत कैपिटल मार्केट के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट मिलीन वासुदेव का कहना है की इस स्टॉक में ऊपर की तरफ मोमेंटम देखी जा सकती है. निवेशक इस स्टॉक को 48 रुपये से 52 रुपये के टारगेट प्राइज पर खरीद सकते हैं. वहीँ इस स्टॉक में 36 रुपये का स्टॉप लॉस लगाना होगा.
लॉन्ग टर्म में लगा सकते हैं दाव
शेयर बाजार एक्सपर्ट अरिहंत कैपिटल मार्केट के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट मिलीन वासुदेव का कहना है की बीते 2 साल से 30 और 40 के लेबल में कंसोलिडेटेड होता हुआ देखा जा सकता है. अभी स्टॉक अच्छे वॉल्यूम के साथ ब्रेक आउट देखा जा सकता है. अगले 2 सालों में ट्रिडेंट (Trident) स्टॉक 99 रुपये से 111 रुपये के भाव पर जा सकता है. इस स्टॉक को 32 रुपये के स्टॉप लोस पे खरीदने की सलाह एक्सपर्ट ने दी है.
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हैं तब सबसे अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
हिंदी में Stock market से जुड़ी खबरें. डेली मार्केट अपडेट की जानकारी के लिए मनी इनसाइडर Money Insider पर आते रहें – धन्यवाद
🔥 Whatsapp Group | यहाँ क्लिक करें |
🔥 Telegram Group | यहाँ क्लिक करें |