निवेशक बोले NFO हो तो ऐसा 1.5 साल पुरानी योजना ने दिया 85 फीसदी रिटर्न

You are currently viewing निवेशक बोले NFO हो तो ऐसा 1.5 साल पुरानी योजना ने दिया 85 फीसदी रिटर्न

एचएसबीसी म्यूचुअल फंड हॉउस की नई योजना HSBC Multicap Fund निवेशकों के लिए फायदे का सौदा साबित हुआ है, लांच के बाद से इस योजना ने काफी बढ़िया रिटर्न दिया है, बीते साल जनवरी महीने में लांच होने वाली इस योजना ने करीब 85 फीसदी का एब्सॉल्यूट रिटर्न दिया है.

वहीं बीते 1 साल में इस योजना ने निवेशकों को 57 फीसदी तक का रिटर्न दिया है, इस प्रकार यह योजना शुरुवात से ही उभरता हुआ सितारा बन गया है. चूँकि यह एक मल्टीकैप फंड है, हर मार्केट कैप में निवेश करती है, लार्ज कैप, मिडकैप और स्मॉल कैप में इस योजना का मिनिमम अलोकेशन 25-25 फीसदी बटा हुआ है. अलग-अलग मार्केट कैप की इक्विटी व इक्विटी से संबंधित सिक्योरिटीज में निवेश लॉग टर्म में अच्छा खासा वेल्थ क्रिएशन करती है. इसके अलावा हर मार्केट कैप में निवेश से पोर्टफोलियो में विविधता बना रहता है.

कैसा रहा इस स्कीम का रिटर्न

एचएसबीसी मल्टीकैप फंड ने 1 साल के दौरान 56.83 फीसदी का रिटर्न दिया है, फंड में निवेशित 1 लाख रुपये की वैल्यू इस दौरान 1,57,020 रुपये हो गयी, वहीं इंसपेक्शन के बाद से योजना का एबसॉल्यूट रिटर्न 84.66 फीसदी रहा है, यानी जिन निवेशकों ने फंड में 1 लाख रुपये का निवेश किया उस 1 लाख रुपये की वैल्यू बढ़कर 1,84,659 रुपये हो गयी.

वहीं योजना के बेंचमार्क NIFTY 500 Multicap 50:25:25 TRI की बात करें तो 45.17 फीसदी का रिटर्न रहा है, इस दौरान निवेशकों का 1 लाख रुपया बढ़कर 1,45,310 रुपया हो गया, जबकि एडिशनल बेंचमार्क Nifty 50 TRI ने इसी अवधि में 27.76 फीसदी का रिटर्न दिया, इस दौरान 1 लाख रुपये का निवेश बढ़कर 1,27,840 रुपये हो गया.

क्या रहा SIP निवेशकों का हाल

एचएसबीसी मल्टी कैप फंड में SIP करने वाले निवेशकों को 1 साल में 50.3 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न मिला, 25.61 फीसदी का एबसॉल्यूट रिटर्न रहा, योजना में शुरु की गयी 5,000 रुपये की मासिक एसआईपी 1 साल के दौरान 75,367 रुपये हो गई.

HSBC Multicap Fund के बारे में

  • HSBC Multi Cap Fund को 30 जनवरी 2023 को लांच किया गया था
  • इस योजना में कम से कम 5,000 रुपये से एकमुश्त निवेश कर सकते हैं
  • मिनिमम एसआईपी निवेश राशि 500 रुपये है
  • बेंचमार्क Nifty 500 Multicap 50:25:25 TRI
  • फंड का कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट 3866 करोड़ रुपया है.

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें

Joinशेयर बाजारम्यूचुअल फंड
व्हाट्सअप ग्रुप Join Join
टेलीग्राम ग्रुप Join Join

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.

Leave a Reply