म्यूचुअल फंड रिटर्न के मामले में सहीं है, यह इसलिए भी खास है कि म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए कई तरह की कैटेगरी मिल जाती है, जिसे अपनी जोखिम क्षमता और निवेश लक्ष्य के अनुसार चुना जा सकता है.
मिड कैप म्यूचुअल फंड श्रेणी निवेश के लिए बढ़िया है, यह हाई रिटर्न और स्मॉल कैप की तुलना में कम जोखिम की पेशकस करता है.
बीते 10 साल में मिडकैप फंड के काफी बढ़िया रिटर्न दिया, बाजार उतार-चढाव के बावजूद इस फंड के रिटर्न देखने लायक है, इस दौरान Nifty Mid Cap 100 Index ने 20.3 फीसदी का रिटर्न दिया है.
मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड इस श्रेणी में कमाल का फंड है, इस फंड की स्थापना 24 फरवरी 2014 को हुई थी, तब से लेकर अब तक स्कीम ने 22.5% CAGR का रिटर्न दिया है. यानी फंड में किये गए 1 लाख का निवेश इस अवधि में 7.66 लाख रुपया हो गया.
Motilal Oswal Midcap Fund
मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड लॉन्ग टर्म में मिडकैप कंपनियों के ग्रोथ से बढ़िया रिटर्न बनाने वाले निवेशकों के लिए बढ़िया है, इस फंड का एसेट अंडर मैनेजमेंट AUM 8490 करोड़ है.
इस स्कीम में रिटेल निवेशकों की भागेदारी काफी तगड़ी रही, 31 जनवरी 2024 तक फंड में 5.3 लाख यूनिक निवेशक थे, इसी अवधि में 3.2 लाख निवेशकों ने SIP के जरिये भी निवेश किया. महाराष्ट्र, दिल्ली, मुंबई, गुजरात, पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में AUM हिस्सेदारी का 90 फीसदी से भी अधिक रहा.
AMC के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर प्रतीक अग्रवाल का कहना है कि हम बेस्ट जोखिम कंट्रोल वाली पोर्टफोलियो चलाते हैं, इससे यह सुनिश्चित करने में आसानी हो जाती है कि निवेशकों का पैसा सहीं स्टॉक में लगे.
वेल्थ क्रिएशन 100 गुना, कमाल के म्यूचुअल फंड
हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.