एसआईपी के जरिये 7,50,000 रुपये का निवेश बनेगा 47,44,088 रुपये

You are currently viewing एसआईपी के जरिये 7,50,000 रुपये का निवेश बनेगा 47,44,088 रुपये

अगर आपने 22-25 साल की उम्र में जॉब पकड़ रखा है तो यह बहुत बढ़िया समय है अपने भविष्य के लिए निवेश (Investment) करने का, अधिकांश लोगों के सवाल होते हैं कि निवेश की शुरुवात कब करना चाहिए और कितने पैसे का निवेश करना चाहिए. अगर हम म्यूचुअल फंड एसआईपी (Mutual Fund SIP) निवेश की बात कर रहे हैं तो समय अवधि के चर्चा किये बिना यह अधूरा है.

वास्तव में SIP वह बढ़िया टूल है जो हर व्यक्ति को उसकी वित्तीय जरुरत प्लान करके पूरा करने का मौका देती है. 25 की उम्र करियर की शुरुवाती दौर है, इस उम्र में खर्चे कम हैं और निवेश की आदत के लिए बिल्कुल सहीं उम्र हैं. इस उम्र में सहीं जगह निवेश से आप लाखों करोड़ों इकठ्ठा कर सकते हैं और अपने आने वाले कल को सूरज की तरह चमका सकते हैं.

2500 रुपये की एसआईपी दिलाएगा 47 लाख

Long-term investment के लिए एसआईपी को सबसे बढ़िया विकल्प माना जाता है. क्योंकि लम्बी अवधि में रिस्क घट जाता है और कम्पाउंडिंग का भरपूर फायदा मिलता है. SIP खास है क्योंकि इसे जब चाहे निकाला जा सकता है, ऐसे में सब कुछ अपने हाँथ में है इसलिए छोटे राशि के साथ लम्बी अवधि तक निवेश में बने रहें. इस बीच बाजार में उतार-चढाव आयेंगें अपना धैर्य बनाये रखें।

12 फीसदी मिलता है औसत रिटर्न

एक्सपर्ट के अनुसार म्यूचुअल फंड से मिलने वाले सालाना रिटर्न को औसत 12 फीसदी माना जाता है। जोखिम क्षमता के अनुसार फंड का मैनेजमेंट करना आसान है, अगर आप अधिक जोखिम वहन करने की क्षमता रखते हैं तो 15 से 18 फीसदी का सालाना रिटर्न बड़ी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं. वहीँ अगर आप बिल्कुल रिस्क नहीं लेना चाहते तो डेट फंड निवेश कम जोखिम में बढ़िया रिटर्न दिला सकता है.

image 6

अगर आप 25 की उम्र में म्यूचुअल फंड एसआईपी शुरु करते हैं और अगले 25 वर्ष तक लगातार निवेश में बने रहते हैं तो 7,50,000 रुपये के कुल निवेश पर 47,44,088 रुपया मैच्योरिटी राशि प्राप्त कर सकते हैं।

इसके लिए आपको हर महीने 2500 रुपये की एसआईपी शुरु करनी होगी, सामान्य 12 फीसदी रिटर्न के लिहाज से 25 सालों में आप 39,94,088 रुपया ब्याज प्राप्त करेंगें।

यह पढ़ें : इन म्यूचुअल फंड स्कीम में मिला दमदार रिटर्न, चांदी काट रहे निवेशक

20 हजार की सैलरी पर आसानी से कर सकते हैं 2500 की एसआईपी

अगर खर्च करने पर आएं तो 1 लाख की सैलरी पर भी व्यक्ति 1 रुपया नहीं बचा पाता और बचत करने वाले 10 हजार की सैलरी पर भी पाई-पाई जोड़कर लाखों की संपत्ति बना लेते हैं, 20 हजार की सैलरी में 2500 रुपये की मंथली एसआईपी कोई बड़ी बात नहीं है. अगर आप 25 की उम्र में 2500 की एसआईपी शुरु करते हैं तो 12 फीसदी रिटर्न के हिसाब से 50 साल की उम्र में 47 लाख और 55 साल की उम्र में करीब 88 लाख रुपए मिलेंगे.

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें

Join शेयर बाजार म्यूचुअल फंड
व्हाट्सअप ग्रुप Join Join
टेलीग्राम ग्रुप Join Join

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

वेबसाइट के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.

Leave a Reply